पल्मोनरी की नई बिल्डिंग के निर्माण में आएगी गति

Speed will come in the construction of new building of Pulmonary
पल्मोनरी की नई बिल्डिंग के निर्माण में आएगी गति
पल्मोनरी की नई बिल्डिंग के निर्माण में आएगी गति

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में बन रहे स्कूल ऑफ एक्सीलेंस इन पल्मोनरी मेडिसिन का निर्माण अब गति पकड़ सकता है, इसके निर्माण एवं अन्य कार्यों के लिए निर्धारित राशि को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।  सोमवार को संभागीय कमिश्नर कार्यालय में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की चिकित्सकीय प्रबंधन समिति (स्वशासी समिति) की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता संभागीय कमिश्नर बी चंद्रशेखर ने की। संभागीय कमिश्नर द्वारा  कुछ मुद्दों पर स्वीकृति प्रदान कर दी गई, वहीं कुछ मुद्दों को अतिरिक्त जानकारी के साथ दोबारा रखने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से स्कूल ऑफ एक्सीलेंस इन पल्मोनरी मेडिसिन भवन में अतिरिक्त निर्माण कार्यों की स्वीकृति पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में आगे के डेवलपमेंट के अलावा पल्मोनरी की नई विंग को लेकर स्टाफ जिसमें डॉक्टर, नर्सेस, वार्ड ब्वॉयज, सिक्योरिटी को लेकर प्रस्ताव प्रशासन को भेजने के निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. पीके कसार के साथ मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी शामिल हुए।
 

Created On :   13 July 2021 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story