तेज रफ्तार बस पेड़ से टकराई, 12 यात्री घायल

मौके पर पहुँची पुलिस, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती तेज रफ्तार बस पेड़ से टकराई, 12 यात्री घायल

सतना।। रामनगर से बदेरा  के रास्ते मैहर जा रही पंचवटी ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 19पी 0 827 सोमवार दोपहर को तकरीबन 1बजे बदेरा थाना अंतर्गत मोहरवा के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजश्री रोहित ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को बस से बाहर निकलवाकर फौरन सिविल अस्पताल मैहर भेजकर उपचार शुरू कराया तो वहीं जाम खुलवाकर आवागमन भी बहाल किया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर  जांच भी शुरू कर दी गई है।
पुलिस के मुताबिक पार्वती पति उमाकांत रावत,विमला साकेत पति हीरालाल ,बंशीलाल साकेत पुत्र बल्दा साकेत, गणेश प्रसाद विश्वकर्मा पुत्र मुनेश्वर प्रसाद,रतिया साकेत पुत्र भोलईया ,दिलीप पांडेय पुत्र जागेश्वर पांडेय ,फहेंद्र कुमार चौबे पुत्र  सौखीलाल चौबे निवासी तिघरा खुर्द,कसीदन बी पति मोहम्मद नौसाद निवासी मनकहरी,फूलबाई दाहिया पति छोटेलाल निवासी कोयलारी, राजेश सिंह पुत्र कुंजीलाल सिंह निवासी पटेहरा और बिहारी कोल पुत्र मिठाई कोल निवासी हिनौता खुर्द को घायल होने पर सिविल अस्पताल मैहर भेजा गया था।

Created On :   17 Jan 2022 8:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story