तेज रफ्तार पिकअप पलटी, 9 बाराती घायल

Speeding pickup overturned, 9 wedding processions injured
 तेज रफ्तार पिकअप पलटी, 9 बाराती घायल
 तेज रफ्तार पिकअप पलटी, 9 बाराती घायल

डिजिटल डेस्क सतना। रामनगर थाना अंतर्गत पटना गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 9 बाराती घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार शाम को तकरीबन साढ़े 4 बजे कटनी जिले के बरही से बारातियों को लेकर देवराजनगर जा रही पिकअप जब पटना गांव के पास पहुंची, तभी चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई, तब राहगीरों और स्थानीय लोगों ने मदद करते हुए घायलों को बाहर निकाला। इस बीच मैहर एसडीओपी हिमाली सोनी भी टीआई अशोक गौतम और पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर आ गईं। उन्होंने एम्बुलेंस और पुलिस वाहन से घायलों को आनन-फानन रामनगर अस्पताल रवाना कराया, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
इनको आई चोट—
सड़क दुर्घटना में 9 लोग घायल हुए, जिनमें रजनीश कोल पुत्र लल्ला प्रसाद 28 वर्ष, निवासी चपना थाना देहात, देवीदीन कोल पुत्र महंगू कोल 48 वर्ष, निवासी सेमरिया, दानू कोल पुत्र चुनाई कोल 65 वर्ष, निवासी मॉडल स्कूल रामनगर, रामप्रसाद कोल पुत्र रघुनाथ प्रसाद 45 वर्ष, निवासी रामनगर, विनोद पुत्र रामप्रसाद कोल 25 वर्ष, निवासी पिपरी, विवेक पुत्र रामप्रसाद 14 वर्ष निवासी पिपरी, जयकरण कोल पुत्र श्यामलाल 37 वर्ष, निवासी हाहुर नईबस्ती, सचिन पुत्र दुर्गेश कोल 12 वर्ष, निवासी सगौनी और आसमानी कोल पुत्र सतेन्द्र कोल 30 वर्ष, निवासी गोरहाई थाना रामनगर शामिल हैं।
 

Created On :   14 Jun 2021 1:49 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story