- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दवा दुकानों में बेची जा रही थी...
दवा दुकानों में बेची जा रही थी स्प्रिट - आबकारी विभाग के अमले ने 3 दुकानों में की छापेमार कार्रवाई
डिजिटल डेस्क जबलपुर । सिविक सेंटर स्थित दवा बाजार की 3 दवा दुकानों में धड़ल्ले के साथ स्प्रिट को बेचा जा रहा था। इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब बुधवार की रात्रि आबकारी विभाग द्वारा छापा मारा गया और संबंधित दुकान संचालकों को स्प्रिट बेचते हुए पाया गया। इस दौरान तीनों दुकानों के संचालकों से कड़ी पूछताछ की गई और जब्त हुए स्प्रिट को आबकारी विभाग द्वारा कब्जे में भी लिया गया। इस संबंध में आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी जीएल मरावी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सिविक सेंटर दवा बाजार में स्थित अरिहंत मेडीडिवाइस एवं अरिहंत ट्रेड तथा बीके सर्जिकल में खुलेआम स्प्रिट का विक्रय किया जा रहा है। इस पर रैंगवा माढ़ोताल में रहने वाले आदित्य सिंह ठाकुर को अरिहंत मेडीडिवाइस में ग्राहक के तौर पर भेजा गया। इसके बाद दुकान संचालक द्वारा उसे 2 बड़ी कैन में साढ़े चार लीटर स्प्रिट बिना देर लगाए दे दी गई। इसी आधार पर अन्य 2 दुकानों की भी तलाशी ली गयी और अरिहंत ट्रेड से 25 कैन स्प्रिट तथा बीके सर्जिकल से 2 प्लास्टिक की कैन में रखी डॉक्टर स्प्रिट को बरामद किया गया। कंट्रोल रूम प्रभारी ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर को भी सूचना दी गयी थी लेकिन वे समय पर नहीं पहुँचे। उनके अनुसार इस स्प्रिट को सर्जिकल उपयोग के लिए तो रखा जा सकता है लेकिन उसे बेचने की अनुमति नहीं होती है। फिलहाल इस बारे में जाँच चल रही है। इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम रांझी दिव्या अवस्थी, तहसीलदार प्रदीप मिश्रा एवं श्वेता सिंह की मौजूदगी रही।
Created On :   28 Jan 2021 2:22 PM IST