रादुविवि में स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स को हरी झंडी - कार्यपरिषद की वर्चुअली बैठक में लिए गए कई निर्णय, एक सदस्य का कार्यकाल समाप्त

Sports Complex in Raduvivi flagged off - many decisions taken in the virtual meeting of the Executive Council
रादुविवि में स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स को हरी झंडी - कार्यपरिषद की वर्चुअली बैठक में लिए गए कई निर्णय, एक सदस्य का कार्यकाल समाप्त
रादुविवि में स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स को हरी झंडी - कार्यपरिषद की वर्चुअली बैठक में लिए गए कई निर्णय, एक सदस्य का कार्यकाल समाप्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रानी दुर्गावती विवि में कार्यपरिषद की बैठक वर्चुअली आयोजित की गई। बैठक में स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनने वाले स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स के लिए बीपीएड विभाग के समीप स्थित खेल मैदान को चिन्हित किए जाने पर ईसी सदस्यों ने मंजूरी दे दी। अब उक्त भूमि स्मार्ट सिटी को हेण्डओवर कर दी जाएगी। परिसर में बनने वाले स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में तकरीबन साढ़े 4 करोड़ की राशि खर्च होगी। जहाँ जॉगिंग ट्रैक, बैडमिंटन कोर्ट, बॉलीवॉल, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स ट्रैक सहित अन्य खेल सुविधाएँ होंगी। इसके अलावा कॉम्प्लेक्स मेेंं जिम व अमेरिका, जर्मनी की तर्ज पर स्पोट्र्स विधा को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा बैठक में अन्य निर्णय भी लिए गए। इस दौरान कुलपति डॉ. कपिल देव मिश्र की अध्यक्षता में कुलसचिव दीपेश मिश्र, डॉ. एमपी सिंह, डॉ. मनोज आरे, निखिल देउस्कर, पंकज टेकाम, डॉ. राकेश बाजपेयी, डॉ. रामशंकर, डॉ. धीरेन्द्र पाठक उपस्थित  रहे। 
परीक्षा फॉर्म भरने का पुन: मौका मिले 
 जबलपुर लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन के अंकुश चौधरी, बिलाल शाह ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपकर कोविड के कारण परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित हुए छात्रों को पुन: एग्जामिनेशन फॉर्म भरने का मौका दिए जाने की माँग की है। 

Created On :   6 July 2021 4:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story