- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- छत्रपति शिवाजी महाराज के अनुयायियों...
छत्रपति शिवाजी महाराज के अनुयायियों से माफी मांगें श्रीनिवास
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत पाटील ने यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी पर छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। शनिवार को पाटील ने श्रीनिवास से शिवाजी महाराज के अनुयायियों से हाथ जोड़कर माफी मांगने की मांग की है। पाटील ने कहा कि श्रीनिवास ने ट्वीटर पर एक पोस्ट में शिवाजी महाराज के चेहरे को मार्फ करके उनकी जगह पर मैसूर के शासक रहे टीपू सुल्तान की तस्वीर लगाई। यह शिवाजी महाराज का अपमान किया है। पाटील ने कहा कि शिवाजी महाराज महाराष्ट्र की अस्मिता हैं। पूरे विश्व भर में शिवाजी महाराज के कार्यों का अध्ययन और गुणगान होता है। यह जानने के बावजूद श्रीनिवास ने शिवाजी महाराज की तस्वीर से छेड़छाड़ करके उनके चेहरे की जगह हिंदुओं पर अत्याचार करने वाले सुल्तान का फोटो लगाया। पाटील ने कहा श्रीनिवास ने विवादित ट्वीट को डिलीट कर दिया है लेकिन उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। साथ ही महाराष्ट्र के यूथ कांग्रेस को श्रीनिवास से कहना चाहिए कि हम शिवाजी महाराज का अपमान सहन नहीं करेंगे।
Created On :   20 Nov 2021 9:28 PM IST