ड्यूटी पर लौटे एसटी कर्मचारियों से नहीं होगी नुकसान वसूली

ST Mahamandal said – There will be no loss recovery from ST employees who have returned on duty
ड्यूटी पर लौटे एसटी कर्मचारियों से नहीं होगी नुकसान वसूली
 एसटी महामंडल ने कहा ड्यूटी पर लौटे एसटी कर्मचारियों से नहीं होगी नुकसान वसूली

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हड़ताल में शामिल होने के बाद काम पर लौटने वाले एसटी के कर्मचारियों से नुकसान भरपाई की वसूली नहीं की जाएगी। एसटी के कर्मचारियों की वेतन कटौती नहीं की जाएगी। मंगलवार को एसटी महामंडल के उपाध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक शेखर चन्ने ने यह स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों से नुकसान भरपाई वसूलने संबंधी खबरें तथ्यहीन हैं। चन्ने ने कहा कि पिछले तीन महीनों से एसटी महामंडल का राज्य सरकार में विलय करने की मांग को लेकर कर्मचारियों की हड़ताल के चलते एसटी महामंडल को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। लेकिन एसटी महामंडल ने नुकसान भरपाई की वसूली कर्मचारियों से करने का कोई फैसला नहीं लिया है। एसटी महामंडल के समक्ष कर्मचारियों से वसूली के संबंध में कोई प्रस्ताव भी विचाराधीन नहीं है। हड़ताल में हिस्सा लेने के बाद सेवा में लौटने वाले कर्मचारियों से नुकसान भरपाई के लिए कोई वसूली नहीं की जाएगी। 
 

Created On :   22 Feb 2022 8:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story