- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कर्मचारी परेशानियाँ सुनाते रहे...
कर्मचारी परेशानियाँ सुनाते रहे अधिकारी अनसुनी करते चले गए - डिफेंस ज्वाइंट सेक्रेट्री का ओएफके और व्हीएफजे में दौरा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिस अधिकारी की अगवानी के लिए आयुध कर्मी हफ्ते भर पहले से पलके बिछाए बैठे रहे, उनके अरमानों पर अचानक पानी फिर गया। ओएफके में श्रमिक संगठन कई बार अपनी बात रखने के लिए मौके तलाशते रहे, लेकिन रक्षा मंत्रालय से आए ज्वाइंट सेक्रेट्री पुनीत अग्रवाल ने मीटिंग में शामिल होने से साफ मना कर दिया। आखिरकार, ज्ञापन से काम चलाया गया। आयुध निर्माणी खमरिया में सुबह-सुबह पहुँचे ज्वाइंट सेक्रेट्री ने अधिकारियों से चर्चा की और प्लांटों का मुआयना भी किया। ए-12, एफ-2, एफ-3 सहित एफ-5 अनुभागों में पहुँचे। संयुक्त महाप्रबंधक अमित सिंह ने बताया कि 30 एमएम बीएमपी-2, एचएटी सेल 30 एमएम बीएमपी प्राइमर के साथ-साथ मैंगो प्रोजेक्ट की वस्तु स्थिति एवं निर्माणी के उत्पादन के विषय में भी जीएम रवि कांत ने श्री अग्रवाल को अवगत कराया। इस दौरान एजीएम एमसी गुप्ता, बीबी सिंह उपस्थित थे। दोपहर में श्री अग्रवाल व्हीएफजे भी पहुँचे।
आप जिस पद पर वहाँ से कुछ भी बोल सकते हैं7 इंटक और लेबर यूनियन के सदस्यों का कहना है कि ज्वाइंट सेक्रेट्री के पास कान्हा और भेड़ाघाट देखने तो भरपूर टाइम रहा, लेकिन कर्मचारियों की बात सुनने के लिए नहीं। श्रमिक नेता अरुण दुबे तो यह कहने से भी नहीं चूके कि आप जिस सीट पर हैं, वहाँ से कुछ भी बोल सकते हैं। वहीं राजेंद्र चडारिया, रुपेश पाठक, अरुण मिश्रा, राकेश, सतिन शर्मा, अमित चौबे व विजय भावे ने निगमीकरण और मटेरियल की देरी का मुद््दा रखा, लेकिन श्री अग्रवाल बात काटते हुए आगे बढ़ गए। इस दौरान रामप्रवेश, आनंद शर्मा, अरनव दासगुप्ता व पुष्पेंद्र सिंह ने ज्ञापन सौंपकर ज्वलंत मुद््दों पर कार्यवाही की माँग की।
Created On :   29 Dec 2020 5:48 PM IST