लडखड़़ाई बिजली की आपूर्ति - कहीं इंसुलेटर फटे तो कहीं पंचर हो गए  डिस्क  

Staggering power supply - discs become punctured somewhere insulators break
लडखड़़ाई बिजली की आपूर्ति - कहीं इंसुलेटर फटे तो कहीं पंचर हो गए  डिस्क  
लडखड़़ाई बिजली की आपूर्ति - कहीं इंसुलेटर फटे तो कहीं पंचर हो गए  डिस्क  

डिजिटल डेस्क  सतना। सुबह से लेकर देर रात तक रूक-रूककर गरज-चमक के साथ हो रही बारिश से चलते शहर समेंत ग्रामीण इलाकों की बिजली सप्लाई ठप हो गई। प्रकृतिक लाइटिंग इतनी तेज थी की दर्जनों इंसुलेटर के साथ डिस्क भी पंचर हो गए। इस दौरान सिटी डिवीजन क्षेत्र के 4 ट्रांसफार्मर भी फेल हो गए। वहीं कई विद्युत सब स्टेशनों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रही है। मिली जानकारी के अनुसार से बुधवार की सुबह 3 या 4 बजे गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई इस दौरान प्रेमनगर, रेलवे , यूसीएल, सोनौरा 33 केव्ही लाइन में लगे इंसुलेटर और डिस्क पंचर होने से कई विद्युत सब स्टेशन बंद होने से बिजली आपूर्ति ठप रही है। घंटंों बाद जब खराब इंसुलेटर और डिस्क बदली गई तो बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई है। इसके अलावा 11 केव्ही की भी कई  फीडर फाल्ट रहे,जिसमें विद्युत कम्पनी का मेंटीनेंस अमला देर रात तक विद्युत लाइनों के दुरस्त करने में जुटा रहा। शाम 6 बजे पुराना पावर हाउस और सब्जीमंडी में आने वाली 33 केव्ही की दोनों विद्युत लाइन फाल्ट होने से दोनों सब स्टेशनों के सभी फीडरों की बिजली बिजली1 घंटे तक बंद रही, आनन-फानन में सोनौरा 33 केव्ही लाइन से बिजली आपूर्ति बहाल कराई गई। 
फेल हो गए 4 ट्रांसफार्मर :------------
सिटी डिवीजन में बुधवार को गरज-चमक होने से उतैली और पुनम भवन में पास लगा 200 केव्ही का ट्रांसफार्मर फेल हो गया। वहीं आयुष्मान अस्पताल और गंगापुरम कालोनी में लगा 100 केव्ही का ट्रांसफार्मर भी खराब हो गया था, जिसे मेंटीनेंस टीम ने  खराब ट्रांसफार्मरों को बदला गया। 
कोठी-चित्रकूट में लाइन फाल्ट :-------
सतना ओएंडएम ग्रामीण संभाग में मझगवां, कोठी और चित्रकूट की ओर जाने वाले 33 और 11 केव्ही की लाइनें फाल्ट हुई है। खराब इंसुलेटर और डिस्क को बदलकर बिजली आपूर्ति बहाल कराई गई। वहीं रामपुर, अमरपाटन और मैहर क्षेत्रों के विद्युत सब स्टेशनों से निकलने वाले कई 11 केव्ही फीडर फाल्ट रहने की जानकारी ग्रामीणों ने दी है।
 

Created On :   24 Sept 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story