ब्रिगेडियर की गाड़ी के आगे खड़े होकर कर्मी बोले- 100 फीसदी हाजिरी सही नहीं 

Standing in front of Brigadiers car, the personnel said - 100% attendance is not right
ब्रिगेडियर की गाड़ी के आगे खड़े होकर कर्मी बोले- 100 फीसदी हाजिरी सही नहीं 
ब्रिगेडियर की गाड़ी के आगे खड़े होकर कर्मी बोले- 100 फीसदी हाजिरी सही नहीं 

शाम को नए फरमान से पुराना आदेश वापस -अब 50 फीसदी पर ही चलेगी वर्कशॉप
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
 506 आर्मी बेस वर्कशॉप में आगे भी 100 नहीं बल्कि 50 प्रतिशत हाजिरी के साथ वर्किंग होगी। वर्कशॉप प्रशासन ने अपने दो दिन पुराने आदेश को वापस लेते हुए उपस्थिति का अनुपात पहले जैसा कर दिया है। इस मामले को लेकर कर्मचारियों में सुबह से ही काफी आक्रोश दिखा। जैसे ही ब्रिगेडियर का वाहन वर्कशॉप हैडक्वार्टर पहुँचा कर्मी उसके सामने डटकर खड़े हो गए। सभी संगठनों के श्रमिक नेताओं ने एकमत होकर कहा कि पूरे देश में संक्रमण काल चल रहा है। ऐसे में किसी भी वर्कशॉप और सुरक्षा संस्थन में 100 फीसदी उपस्थिति के साथ काम नहीं हो रहा। दूसरी तरफ कोरोना की वजह से हमारे कई सहकर्मियों की जान भी जा चुकी है। ब्रिगेडियर एसआर सुरेश ने गंभीरता से कर्मचारियों की बातों को सुना और उन्हें भरोसा भी दिया कि हर हाल में कर्मचारियों की सेहत और सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा। दोपहर तकरीबन 2 बजे जेसीएम, वक्र्स कमेटी मेंबर और यूनियन लीडर के साथ प्रशासन ने मीटिंग बुलाई। दो घंटे तक चली बैठक के बाद आखिरकार तय किया गया कि जिस स्ट्रेंथ के साथ वर्कशॉप में वर्किंग चल रही थी उतनी ही उपस्थिति के साथ आगे भी काम चलता रहेगा। इस दौरान कर्मचारियों की ओर से जेएस भाटिया, विश्वरूपदास, संतोष यादव, दीपक स्वामी, आरके सोनी, इंद्रभान सिंह, आरके मिश्रा, बिहारी लाल मौजूद रहे। 

Created On :   18 May 2021 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story