- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भगवा लहराने के लिए शुरू करें चुनावी...
भगवा लहराने के लिए शुरू करें चुनावी तैयारी- उद्धव ठाकरे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व मुख्यमंत्री तथा शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी के औरंगाबाद के पदाधिकारियों और नेताओं को स्थानीय निकायों के चुनाव के लिए तैयारी के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को दादर स्थित शिवसेना भवन में उद्धव ने पार्टी के औरंगाबाद पदाधिकारियों और नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान राकांपा के पूर्व नेता विजय राव सालवे, संघर्ष सोनवणे, विक्की चावरिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने शिवसेना में प्रवेश किया। उद्धव ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव किसी भी समय घोषित हो सकता है। आगामी चुनाव में भगवा लहराना है। इसलिए शिवसेना को मजबूत करने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें। जबकि विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने बताया कि आने वाले दिनों में औरंगाबाद के वैजापुर तहसील के 50 गावों के ग्राम पंचायत सदस्य और सरपंच शिवसेना में शामिल होने वाले हैं। इसलिए उद्धव की मौजूदगी में प्रतिनिधिक रूप में कुछ लोगों ने पार्टी में प्रवेश किया है। जिसमें वैजापुर के करजगांव के ग्राम पंचायत सदस्य तान्हाजी पाटील उगले, ग्राम पंचायत सदस्य विश्वालफ कुहिले, सरपंच सोपान पाटील के अलावा जितेंद्र पाटील जगदाले, कैलास सुरेश जगदाले, जगन पाटील जगदाले आदि का समावेश है।
Created On :   22 Sept 2022 10:05 PM IST