- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- केबीसी शुरु होने से पहले ही उसके...
केबीसी शुरु होने से पहले ही उसके नाम पर शुरु हो गई धोखाधड़ी, इनाम के लालच में लगा 1.60 लाख का चूना
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकप्रिय टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति-12 (केबीसी) के ऐलान के साथ ही इसके नाम पर लोगों से ठगी का सिलसिला भी शुरू हो गया है। महानगर से सटे वसई इलाके में ठगों ने केबीसी में 25 लाख रुपए जीतने का झांसा दिया और पैसे देने के नाम पर उसे 1 लाख 60 हजार रुपए का चूना लगा दिया। अलग-अलग बहानों से आरोपी पैसों की मांग करते ही रहे तो लड़की को ठगी का एहसास हुआ और पिता की मदद से उसने पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआऱ दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि 18 और 19 सितंबर को उनकी बेटी केमोबाइल पर एक संदेश आया था जिसमें लिखा था कि उसे केबीसी से 25 लाख रुपए का ईनाम दिया जा रहा है। संदेश में एक मोबाइल नंबर पर संपर्क करने को भी कहा गया था।25 लाख रुपए मिलने की लालच में लड़की ने तुरंत उस नंबर पर संपर्क किया। फोन उठाने वाले शख्स ने लड़की को बताया कि उसे पैसे लेनेे से पहले प्रोसेसिंग फीस के रुप में गूगल पे के जरिए कुछ पैसों का भुगतान करना होगा।
इसके बाद लड़की ने पैसे भर दिए। लेकिन आरोपी ने कभी टैक्स तो कभी दूसरे बहानों से पैसों की मांग जारी रखी और लालच में फंसी लड़की ने धीरे-धीरे 1 लाख 60 हजार रुपए बताए गए खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी जब आरोपी ने मांग जारी रखी तो लड़की ने पहले ईनाम की रकम देने की मांग की। इसके बाद आरोपी ने लड़की से संपर्क तोड़ लिया। परेशान लड़की ने मामले की शिकायत पुलिस से की। सीनियर इंस्पेक्टर राजेंद्र कांबले ने बताया कि मामले में आईपीसी की धारा 420 के तहत ठगी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। मामले की जांच में साइबर पुलिस की भी मदद ली जा रही है। शुरूआती जांच में पता चला है कि पैसे कर्नाटक में स्थित किसी बैंक खाते में मंगाए गए हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के संदेशों पर भरोसा कर किसी को ऑनलाइन पैसे न भेजें।
Created On :   24 Sept 2020 7:21 PM IST