बेरोजगारी में चुराने लगा मंहगी बाइक्स, इस्तेमाल के बाद खोजता था ग्राहक

Started stealing Expensive bikes in unemployment
बेरोजगारी में चुराने लगा मंहगी बाइक्स, इस्तेमाल के बाद खोजता था ग्राहक
बेरोजगारी में चुराने लगा मंहगी बाइक्स, इस्तेमाल के बाद खोजता था ग्राहक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो बेरोजगार होने पर मंहगी बाइक्स पर हाथ साफ करने लगा था। मंहगे दुपहिया वाहनों चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी के बाद यह व्यक्ति पकड़ा गया। उसके पास से करीब 4.15 लाख रुपये के आठ वाहन जब्त किए हैं। दरअसल जिले में महंगी मोटरसाइकिल चोरी होने की कई शिकायतें मिली थीं। सहायक पुलिस निरीक्षक परशुराम लोंडे ने कहा कि इन शिकायतों की जांच के दौरान पुलिस को शाहपुर तालुका से एक व्यक्ति संजय डोंगरे के बारे में जानकारी मिली कि वह अपने दोपहिया वाहनों को बार-बार बदलता था और कई महंगी मोटरसाइकिलें चलाता था। डोंगरे के पास बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की महंगी बाइक थी, जिसे वह बेचने की योजना बना रहा था।

पुलिस ने एक योजना तैयार की जिसके तहत उन्होंने वाहन खरीदने की पेशकश कर उसे शाहपुर में एक स्थान पर बुलाया और मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने कहा कि उसके पास से आठ दोपहिया वाहन बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने ठाणे के पडघा, वाशिंद, उल्हासनगर और पड़ोसी नाशिक जिले के इगतपुरी से मोटरसाइकिलें चोरी की थीं। पुलिस ने कहा कि वह वाहनों की चोरी करने के बाद कुछ समय के लिए उनका इस्तेमाल करता था और फिर उन्हें बेचता था।

Created On :   12 Nov 2020 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story