- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन,...
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन, नागपुर के तायवाडे की नियुक्ति
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में नौ सदस्यों को नामित किया है। सरकार के अन्य पिछड़ा बहुजन कल्याण विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। सरकार ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य के रूप में नागपुर के राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के अध्यक्ष प्राचार्य बबनराव तायवाडे को नियुक्त किया है। जबकि नागपुर राजस्व विभाग से सेवानिवृत्त न्यामूर्ति एड. चंद्रलाल मेश्राम, अमरावती राजस्व विभाग से डॉ. निलीमा सराप (लखाडे), औरंगाबाद राजस्व विभाग से बालाजी किल्लारीकर व प्रा. डॉ. गोविंद काले, पुणे राजस्व विभाग से संजीव सोनावणे और प्रा. लक्ष्मण हाके, नाशिक विभाग से डॉ. गजानन खराटे एवं कोंकण विभाग से ज्योतिराम चव्हाण को पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य बनाया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में ओबीसी के नगर निकायों के राजनीतिक आरक्षण को रद्द कर दिया है। इसके बाद से ओबीसी संगठनों की ओर से राज्य पिछड़ा आयोग में सदस्यों को नियुक्त करने की मांग की जा रही थी। इसके मद्देनजर सरकार ने अब पिछड़ा आयोग के सदस्यों को नामित करने का फैसला किया है।
Created On :   16 Jun 2021 4:54 PM IST