- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्टेट बार कौंसिल चेयरमैन बोले -...
स्टेट बार कौंसिल चेयरमैन बोले - अविश्वास पर चर्चा 17 को, दूसरा पक्ष आज पर अड़ा ; बैठक को लेकर विवाद

डिजिटल डेस्क जबलपुर । स्टेट बार कौंसिल (एसबीसी) के चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक को लेकर विवाद की स्थिति बन गई है। एसबीसी चेयरमैन ने नोटिस जारी कर कहा है कि अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक 17 जनवरी को आयोजित की जाएगी, वहीं दूसरा पक्ष शनिवार 19 दिसम्बर को ही अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक आयोजित कराने पर अड़ा हुआ है।
डॉ. विजय चौधरी को 21 नवम्बर 2020 को स्टेट बार कौंसिल का चेयरमैन चुना गया था। चुनाव के सिर्फ 25 दिन बाद ही 16 दिसम्बर को एसबीसी के 14 सदस्यों ने चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया। अविश्वास प्रस्ताव पर 19 दिसम्बर को पूर्व निर्धारित सामान्य सभा की बैठक में मतदान कराना था। 17 दिसम्बर को सामान्य सभा की बैठक के लिए नोटिस भी जारी करा दिया गया। इस मामले में उस समय नया मोड़ आ गया, जब 18 दिसम्बर को सामान्य सभा की बैठक 17 जनवरी को कराए जाने का नोटिस जारी किया गया। वहीं अविश्वास प्रस्ताव पेश होते ही अचानक एसबीसी सचिव प्रशांत दुबे को अवकाश पर भेज दिया गया।
इसलिए बढ़ाई तिथि
स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन डॉ. विजय चौधरी का कहना है कि एसबीसी के एक सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसलिए बैठक 17 जनवरी को रखी गई है।
19 दिसम्बर को ही होगी अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक - वहीं दूसरे पक्ष के शिवेन्द्र उपाध्याय का कहना है कि एसबीसी चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 19 दिसम्बर को ही बैठक आयोजित की जाएगी। यह सब अविश्वास प्रस्ताव की बैठक को टालने के लिए किया जा रहा है। 11 सदस्यों की उपस्थिति में भी अविश्वास प्रस्ताव पर सामान्य सभा की बैठक कराई जा सकती है।
Created On :   19 Dec 2020 1:50 PM IST