स्टेट बार काउंसिल चुनाव- अब तक पूरी हुई 34 जिलों की मतगणना

State Bar Council Election - Counting of 34 districts completed so far
स्टेट बार काउंसिल चुनाव- अब तक पूरी हुई 34 जिलों की मतगणना
स्टेट बार काउंसिल चुनाव- अब तक पूरी हुई 34 जिलों की मतगणना

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । मप्र स्टेट बार काउंसिल चुनाव की मतगणना के 15वें दिन तक प्रदेश के 34 जिलों के पहले राउण्ड की गिनती पूरी हो गई है। शुक्रवार को रतलाम और रीवा जिलों की  मतपेटियां खोली जाएंगी। गुरुवार को नरसिंहपुर, नीमच, पन्ना, रायसेन व राजगढ़ जिलों की मतगणना पूरी हुई। चुनाव अधिकारी प्रशान्त दुबे के अनुसार 17 फरवरी से शुरु हुई मतगणना में अब तक 34 जिलों की 129 चक्रों में 29 हजार 590 वोटों की पहले राउण्ड की गिनती पूरी हो चुकी है।
ये हैं टॉप टेन में
1- मनीष दत्त (जबलपुर)- 1499 वोट
2- विवेक सिंह (इन्दौर)- 1160 वोट
3- सुनील गुप्ता (इन्दौर)- 913 वोट
4- मनीष तिवारी (जबलपुर)- 825 वोट
5- विजय चौधरी (भोपाल)- 823 वोट
6- आरके सिंह सैनी (जबलपुर)- 807 वोट
7- हितोषी जय हार्डिया (इन्दौर)- 761 वोट
8- नरेन्द्र कुमार जैन (इन्दौर)- 749 वोट
9- रामेश्वर नीखरा (गाडरवारा)- 685 वोट
10- जयप्रकाश मिश्रा (ग्वालियर)- 674 वोट
 

Created On :   6 March 2020 9:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story