स्टेट बार काउंसिल - तय कोटे से अधिक वोट लेकर मनीष दत्त पहले निर्वाचित उम्मीदवार बने

State Bar Council - Manish Dutt becomes first elected candidate with more votes than fixed quota
स्टेट बार काउंसिल - तय कोटे से अधिक वोट लेकर मनीष दत्त पहले निर्वाचित उम्मीदवार बने
स्टेट बार काउंसिल - तय कोटे से अधिक वोट लेकर मनीष दत्त पहले निर्वाचित उम्मीदवार बने

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मप्र स्टेट बार काउंसिल की नई कार्यकारिणी के 17 जनवरी को हुए चुनावों की लॉकडाउन की वजह से रोकी गई मतगणना का दूसरा राउण्ड शुरू हो गया है। शुक्रवार को मतगणना शुरू होने से पहले ही राउण्ड में तय कोटे से अधिक वोट लेने वाले मनीष दत्त को निर्वाचित घोषित किया गया। काउंसिल के सचिव व चुनाव अधिकारी प्रशांत दुबे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चुनाव पर्यवेक्षक जस्टिस केके त्रिवेदी, जस्टिस एचपी सिंह, स्टेट बार की विशेष समिति के अध्यक्ष महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव व मुख्य चुनाव अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह बघेल के संयोजन में मतगणना के दूसरे राउण्ड की शुरूआत की गई। श्री दुबे के अनुसार पहले राउण्ड की मतगणना के बाद कोटा 1 लाख 70 हजार 839 तय हुआ है और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री दत्त ने प्रथम वरीयता के ही सर्वाधिक 1 लाख 96 हजार 5 सौ वेल्यू मत प्राप्त किए हैं।
 

Created On :   25 July 2020 8:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story