स्टेट बार चुनाव - सोमवार से शुरु होगी मतगणना

State Bar Election - Counting will start from Monday
स्टेट बार चुनाव - सोमवार से शुरु होगी मतगणना
स्टेट बार चुनाव - सोमवार से शुरु होगी मतगणना

विशेष समिति के अध्यक्ष ने कहा- विवाद रहित चुनाव कराना ही हमारी प्राथमिकता
डिजिटल डेस्क जबलपुर
। स्टेट बार काउंसिल के विगत 17 जनवरी को हुए चुनावों की मतगणना सोमवार 17 फरवरी से शुरु होगी। शुक्रवार को विशेष समिति के अध्यक्ष व महाधिवक्ता शशांक शेखर ने पत्रवार्ता में दावा कि इस बार के चुनाव में उनका प्राथमिकता विवाद रहित व निष्पक्ष चुनाव कराने की है। इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इतना ही नहीं, इस बार पहली बार मतगणना की लाईव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था भी की गई है। उसके जरिए उम्मीदवार कहीं से भी मतगणना का सीधा प्रसारण देख सकेंगे।
स्टेट बार काउंसिल के सभागार में आयोजित पत्रवार्ता में महाधिवक्ता श्री शेखर ने बताया कि चुनाव पर्यवेक्षक जस्टिस केके त्रिवेदी, जस्टिस एचपी सिंह, मुख्य चुनाव अधिकारी दीपक अवस्थी और चुनाव अधिकारी प्रशांत दुबे द्वारा पूरे प्रदेश में चुनाव हुए थे। अब मतगणना के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी श्री अवस्थी ने स्वयं अपनी टीम चुनी है और उन्हें पूरा भरोसा है कि बिना किसी के प्रभाव में आए मतगणना प्रभावी तरीके से कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि टीम में कुछ लोगों को शामिल करने के सुझाव उन्होंने श्री अवस्थी को दिए थे, लेकिन उनमें से एक भी व्यक्ति को टीम में शामिल नहीं किया गया। करीब ढाई माह तक चलने वाली मतगणना प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह दस से शाम 5 बजे तक चलेगी। बीच में दोपहर एक से डेढ़ बजे तक मतगणना टीम को भोजन अवकाश दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार मतगणना कार्य में लगी टीम को एक दिन का मानदेय दो हजार रुपए मिलेगा, जो पहले सिर्फ सात सौ रुपए था। मतगणना की पूरी वीडियो रिकार्डिंग होगी। कोई भी उम्मीदवार चाहे तो प्रतिदिन की वीडियो रिकार्डिंग और मतगणना शीट की सत्यापित प्रति निर्धारित शुल्क जमा करके प्राप्त कर सकेंगे।
 

Created On :   15 Feb 2020 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story