एक माह के लिए टाली जाएगी नए महाविद्यालयों की समय सारिणी

State cabinets decision- time table of new colleges will be postponed for one month
एक माह के लिए टाली जाएगी नए महाविद्यालयों की समय सारिणी
 राज्य मंत्रिमंडल का फैसला एक माह के लिए टाली जाएगी नए महाविद्यालयों की समय सारिणी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में नए महाविद्यालय और पाठ्यक्रमों को शुरू करने के लिए तय टाइम टेबल को कोरोना संकट के चलते एक महीने टालने को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। महाराष्ट्र सार्वजनिक विश्वविद्यालय अधियनिम 2016 की धारा 109 में नए महाविद्यालय, परिसंस्था शुरू करने और नए पाठ्यक्रम, विषय, विद्याशाखा, अतिरिक्त कक्षाएं अथवा सैटेलाइट सेंटर शुरू करने की अनुमति देने की प्रणाली तय की गई है। कोरोना के कारण साल 2021-22 में निश्चित समय में इस संबंध में कार्यवाही नहीं हो पाई। इसके चलते तय किए गए टाइम टेबल को एक महीने आगे टालने का फैसला लिया गया है। इसके लिए अब महाराष्ट्र सार्वजनिक विश्वविद्यालय अधिनियम 2016 की धारा 109 में संशोधन के लिए अध्यादेश जारी किया है। 

 

Created On :   28 Sept 2021 7:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story