2 वर्षों में राज्य सरकार करेगी 5 लाख रोजगार सृजित, पर्यटन एवं कौशल मंत्री लोढ़ा का आश्वासन

State government will create 5 lakh jobs in 2 years
2 वर्षों में राज्य सरकार करेगी 5 लाख रोजगार सृजित, पर्यटन एवं कौशल मंत्री लोढ़ा का आश्वासन
लक्ष्य 2 वर्षों में राज्य सरकार करेगी 5 लाख रोजगार सृजित, पर्यटन एवं कौशल मंत्री लोढ़ा का आश्वासन

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। पर्यटन, कौशल, रोजगार, उद्योजकता व नाविन्यता मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा कि काबिल और कुशल युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जगह-जगह प्रधानमंत्री महारोजगार सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है और इसे व्यापक समर्थन मिल रहा है। सरकार की योजना कौशलपूर्ण रोजगार की शिक्षा देकर मराठवाड़ा के युवकों को रोजगार सृजित करने की है। आगामी दो वर्षों में राज्य में पांच लाख उम्मीदवारों को रोजगार एवं स्वयंरोजगार उपलब्ध कराने राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम अवसर पर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में कौशल, रोजगार, उद्योजकता व नाविन्यता विभाग की ओर प्रधानमंत्री कौशल विकास, उद्योजकता, प्रशिक्षु व महारोजगार सम्मेलन का उद्घाटन रेलवे स्टेशन पर स्थित आईटीआई में मंत्री लोढ़ा ने किया। इस अवसर पर शहर की नामी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने उम्मीदवारों के साक्षात्कार लिए। सम्मेलन स्थल पर स्टार्ट अप प्रदर्शनी, उद्योजकता मार्गदर्शन आैर कैरियर समुपदेशन कार्यक्रम भी हुआ। सम्मेलन में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ. भागवत कराड़, विधायक हरिभाऊ बागड़े, प्रशांत बंब आैर कौशल, रोजगार, उद्योजकता आैर नाविन्यता विभाग की प्रधान सचिव मनीषा वर्मा, उपसचिव भरोसे, आयुक्त दीपेंद्रसिंह कुशवाह, संचालक दिगंबर दलवी, उपायुक्त सु.द.सैंदाणे, सहायक आयुक्त सुरेश वराड़े आदि मौजूद थे। इस अवसर पर रोजगारक्षम पाठयक्रम पर जोर देकर विद्यार्थियों का कौशल बढ़ाने प्रयास करने की अपेक्षा डॉ. कराड़ और विधायक बागड़े ने की। सम्मेलन की प्रस्तावना वर्मा ने रखी। संचालन प्रदीप पवार ने किया और आभार कुशवाह ने माना। चिकित्सकों एवं परिचारिकाओं की मौजूदगी में उम्मीदवारों को कोरोना वैक्सीन भी लगवाई गई। कौशल स्नातक समारोह में सभी लोगों ने स्नातक दीक्षांत समारोह के पोशाक में उम्मीदवारों को स्नातक प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। प्रातिनिधिक स्वरूप में परम स्किल्स द्वारा रुचा इंजीनियरिंग इंड्यूरंस टेक्नोलॉजी कंपनी में प्रशिक्षु के रूप में चयनित हुए पांच उम्मीदवारों को मंत्री लोढ़ा ने मान्यवरों ने चयन-पत्र सौंपा।
 

Created On :   18 Sept 2022 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story