नागपुर-नागभीड ब्राडगेज रेलवे मार्ग के लिए आर्थिक सहयोग देगी राज्य सरकार

State Government will provide financial support for Nagpur-Nagabhid railway route
नागपुर-नागभीड ब्राडगेज रेलवे मार्ग के लिए आर्थिक सहयोग देगी राज्य सरकार
नागपुर-नागभीड ब्राडगेज रेलवे मार्ग के लिए आर्थिक सहयोग देगी राज्य सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर-नागभीड नैरोगेज रेल मार्ग को ब्राडगेज में परिवर्तित करने के लिए राज्य सरकार आर्थिक सहयोग देगी। गुरुवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इसे मंजूरी दी गई। नागपुर-नागभीड 116.15 किलोमीटर के नैरोगेज रेलवे मार्ग को ब्राडगेज में परिवर्तित किया जाएगा। इस पर 1400 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जिसमें 60 फीसदी कर्ज और 40 प्रतिशत शेयर मूल्य के तहत निधि का इंतजाम किया जाएगा। शेयर मूल्य का आधा हिस्सा यानि 280 करोड़ रुपए की निधि राज्य सरकार किश्तों में देगी।  जबकि 280 करोड़ रुपए केंद्र सरकार देगी। इस परियोजना के लिए कर्ज के तौर पर लिए जाने वाले 840 करोड़ रुपए से 50 प्रतिशत कर्ज के लिए राज्य सरकार और 50 प्रतिशत के लिए केंद्र सरकार गारंटी देगी।

उद्योगों के बिजली शुल्क में छूट

राज्य में उद्योगों की बिजली शुल्क में छूट देने का फैसला लिया गया है। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में बिजली शुल्क 9.3 से घटा कर 7.5 प्रतिशत करने का फैसला लिया गया। राज्य सरकार का कहना है कि इसका लाभ सभी औद्योगिक ईकाईयों को होगा। इससे उन्हें सस्ती बिजली मिल सकेगी। इस फैसले से राज्य सरकार को हर वर्ष 440 करोड़ 46 लाख का राजस्व नुकसान होगा। बजट पेश करने के दौरान ठाकरे सरकार की तरफ से यह घोषणा की गई थी।  
 

Created On :   25 Jun 2020 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story