- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विधायक देशपांडे को राज्यमंत्री का...
विधायक देशपांडे को राज्यमंत्री का दर्जा, राज्य सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद के अमरावती शिक्षक सीट से निर्दलीय विधायक श्रीकांत देशपांडे को बाल शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम 2009 के अंतर्गत स्थापित राज्य सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। राज्य सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष के नाते राज्य सरकार ने देशपांडे को राज्य मंत्री का दर्जा दिया है। राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके मुताबिक देशपांडे आरटीई अधिनियम से जुड़े शिक्षा विभाग से संबंधित विषयों पर सलाहकार परिषद के अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री विनोद तावडे की अनुमति के बाद बैठक ले सकेंगे।
देशपांडे अमरावती विभाग से शिक्षक विधायक के रूप में 20 जुलाई 2014 को विधान परिषद के लिए निर्वाचित हुए हैं। आरटीई अधिनियम के तहत हर प्रदेश को राज्य सलाहकार परिषद के स्थापना का अधिकार होता है। सलाहकार परिषद में 15 गैरसरकारी सदस्य होते हैं। शिक्षा व बच्चों के विकास के क्षेत्र के विशेषज्ञ व अनुभवी व्यक्तियों का चयन सलाहकार परिषद में किया जाता है।
Created On :   25 Dec 2018 8:28 PM IST