5 करोड़ की लागत से बनाया गया अत्याधुनिक स्ट्रांग रुम  

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
5 करोड़ की लागत से बनाया गया अत्याधुनिक स्ट्रांग रुम  

 एयरटाइट डार्क एरिया  : भारत निर्वाचन आयोग से स्वीकृत है ड्राइंग-डिजायन 
डिजिटल डेस्क सतना।
जिला मुख्यालय के संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन परिसर में अत्याधुनिक स्ट्रांग रुम बन कर तैयार है। तकरीबन 3 हजार वर्ग फिट पर दो मंजिला स्ट्रांग रुम के निर्माण पर 5 करोड़ की लागत आई है। पीआईयू की निगरानी में तैयार कराया गया हाईटेक स्ट्रांग रुम जल्दी ही जिला निर्वाचन कार्यालय के हैंड ओवर कर दिया जाएगा। स्ट्रांग रुम के निर्माण के लिए तैयार की गई ड्राइंग-डिजायन भारत निर्वाचन आयोग से स्वीकृत है। अब जिला निर्वाचन कार्यालय का अपना दृढ़ कक्ष होगा। 
ट्रिपल लॉक,परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर  
अत्याधुनिक स्ट्रांग रुम का ड्राइंग-डिजायन हर भावी आवश्यकता को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। जिसमें 5 हजार बैलेट यूनिट, इतनी ही कंट्रोल रुम यूनिट और वीवीपैट को सुरक्षित रखने की व्यवस्था होगी। डार्क एरिया पर ट्रिपल लॉक होगा। सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर होगी। 
ट्रेनिंग सेंटर और गार्ड रुम 
दृढ़ कक्ष में निर्वाचन कार्य के लिए आफिस भी तैयार किया गया है। जिसमें ईवीएम की कमीशनिंग वगैरह आसानी से की जा सकेगी। बीएलओ के लिए ट्रेनिंग सेंटर भी इसी परिसर में होगा। आमतौर पर अभी तक ये काम एक्सीलेंस स्कूल व्यंकट नंबर-वन या फिर कलेक्ट्रेट के सभागार में किया जाता था। जिससे कई व्यवहारिक समस्याएं भी आती थीं। मगर, अब ऐसा नहीं होगा। दृढ़ कक्ष में सुरक्षा की दृष्टि से गार्ड रुम भी बनाए गए हैं। जहां निर्वाचन दिवसों पर एसएएफ की तैनाती की जा सकेगी। 
एक्सीलेंस स्कूल को मिलेगी राहत 
जिला निर्वाचन कार्यालय का अपना दृढ़ कक्ष हो जाने से सबसे ज्यादा राहत एक्सीलेंस स्कूल को मिलेगी। लोक सभा और विधानसभा चुनावों के दौरान इस स्कूल के जिला निर्वाचन कार्यालय के कब्जे में चले जाने पर अध्ययन एवं अध्यापन कार्य प्रभावित होता था। उल्लेखनीय है, इसी स्कूल में स्ट्रांग रुम बनाए जाने के कारण प्रबंधन को भी कई व्यवहारिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। 
निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर
 कलेक्टर डा.सतेन्द्र सिंह ने भी बुधवार को बन कर तैयार ईवीएम के भंडार गृह का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देशित किया के वे जल्द से जल्द दृढ़ कक्ष को हैंड ओवर करें ताकि एक्सीलेंस स्कूल में प्रस्तावित बोर्ड परीक्षाएं प्रभावित नहीं होने पाएं, उल्लेखनीय है अभी व्यंकट-वन के 4 कमरों में विधानसभा चुनाव की ईवीएम लॉक हैं।  एक्सीलेंस स्कूल को भी बोर्ड परीक्षा के लिए अपना स्ट्रांग रुम बनाना है। ये स्कूल शिक्षा मंडल की जिला स्तर पर प्रतिनिधि संस्था भी है। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर आईजे खलखो, उप संचालक खनिज दीपमाला तिवारी और इलेक्शन सुपरवाइजर द्वारकेन्द्र सिंह भी साथ में थे।

Created On :   13 Feb 2020 5:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story