- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राज्य में 7 अक्टूबर तक 1180.4...
राज्य में 7 अक्टूबर तक 1180.4 मिलीमीटर बरसात दर्ज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कृषि विभाग के मुताबिक राज्य में 7 अक्टूबर तक 1180.4 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई और यह सामान्य से 115.7 फीसदी ज्यादा रही। राज्य में 143.10 लाख हेक्टेयर यानी 100 फीसदी क्षेत्र में खरीफ की बुआई की गई है।
योजनाओं का जायजा
मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को तेज गति से आगे बढाया जाए। इस दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), जलजीवन मिशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, ड्रोन द्वारा गांवों का सर्वेक्षण, साइल हेल्थ कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, अटल पेंशन योजना, स्वनिधि योजना, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना, राज्य सरकार की महात्मा जोतिराव फुले जन स्वास्थ्य योजना का जायजा लिया गया।
खिलाड़ियों को बधाई
गुजरात में जारी राष्ट्रीय क्रीडा स्पर्धा में महाराष्ट्र ने सबसे ज्यादा पुरस्कार जीते हैं। इसे लेकर मंत्रिमंडल ने खिलाड़ियों, प्रक्षिक्षकों को बधाई दी है। राज्य को कुल 140 पदक मिले हैं जिनमें 40 स्वर्ण हैं। महाराष्ट्र के बाद हरियाणा और कर्नाटक का नंबर है।
Created On :   12 Oct 2022 9:24 PM IST