चंद्रपुर में बनेगा एक और अभयारण्य, उद्धव के बेटे को मिले शोध के लिए मंजूरी 

State Wildlife Board Meeting: a new Sanctuary will built in chandrapur
चंद्रपुर में बनेगा एक और अभयारण्य, उद्धव के बेटे को मिले शोध के लिए मंजूरी 
चंद्रपुर में बनेगा एक और अभयारण्य, उद्धव के बेटे को मिले शोध के लिए मंजूरी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चंद्रपुर के ब्रम्हपुरी वन विभाग में नया अभयारण्य घोडाझरी बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई राज्य वन्यजीव मंडल की बैठक में इसे मंजूरी दी गई। इस दौरान राज्य के वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार, विधायक बंटी भांगडिया और  विधायक  प्रभुदास भिलावेकर भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने बताया कि ब्रम्हपुरी वन विभाग के तहत नागभीड, तलोधी व चिमूर वन परिक्षेत्र की पहाड़ी जमीन व घोडाझरी तालाब के वनक्षेत्र है। प्रस्तावित अभयारण्य का पूर्व भाग नागपुर-चंद्रपुर रोड पर है। वनक्षेत्र में 10 से 15 वाघ, 23 तेंदुए, बंदर, नीलगाय समेत अन्य वन्यजीव रहेंगे। इस अभयारण्य से आसपास के 59 गांवों को रोजगार मिल सकेगा।


उद्धव के बेटे को शोध के लिए मिली मंजूरी 
बैठक में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे तेजस ठाकरे को शोध के लिए ताजे पानी में केकड़ा के जीवित नमूने इकट्ठा करने की अनुमति दी गई है। 


कला-खेल के अंक भेजने के लिए अवधि बढ़ी

इसके अलावा अब राज्य के स्कूल कक्षा 10 वीं के कला और खेल परीक्षा में विद्यार्थियों को मिले अंकों को महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल (एसएससी बोर्ड) के पास अब 20 फरवरी तक भेज सकेंगे। इसके पहले एसएससी बोर्ड ने स्कूलों को विद्यार्थियों के अंक 20 जनवरी तक भेजने का निर्देश दिया था लेकिन कला विषय की एलिमेंटरी व इंटरमिडिएट परीक्षा परिणाम देरी से घोषित होने के चलते यह अवधि बढ़ाई गई है। इस बारे में स्कूली शिक्षा विभाग की तरफ से परिपत्र जारी किया गया है। शिक्षक परिषद के अध्यक्ष वेणूनाथ कडू ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री विनोद तावडे से मिलकर समय बढ़ाने की मांग की थी। उनका कहना था कि समय नहीं बढ़ाया गया तो लगभग 50 प्रतिशत विद्यार्थी अतिरिक्त अंक पाने से वंचित रह जाएंगे। शिक्षक परिषद मुंबई विभाग के अनिल बोरनारे ने कहा कि एसएससी बोर्ड की तरफ से अवधि बढ़ाए जाने से विद्यार्थियों के परीक्षा परिमाण में कला और खेल के अंक जुड़ सकेंगे। इससे पहले विद्यार्थियों को कक्षा 10 वीं का परीक्षा फार्म भरते समय ही कला और खेल परीक्षा के अंकों को फार्म में भरना पड़ता था। लेकिन इस साल एसएससी बोर्ड ने इसमें बदलाव करते हुए विद्यार्थियों के अंकों को बोर्ड के पास जमा कराने का आदेश दिया है।

Created On :   31 Jan 2018 10:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story