राज्य महिला आयोग ने भाजपा विधायक शेलार को लेकर पुलिस आयुक्त से मांगी रिपोर्ट

State Womens Commission sought report from Police Commissioner regarding BJP MLA Shelar
राज्य महिला आयोग ने भाजपा विधायक शेलार को लेकर पुलिस आयुक्त से मांगी रिपोर्ट
आपत्तिजनक बयानबाजी का आरोप राज्य महिला आयोग ने भाजपा विधायक शेलार को लेकर पुलिस आयुक्त से मांगी रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महापौर किशोरी पेडणेकर को लेकर दिए आपत्तिजनक बयान के मामले में भाजपा विधायक आशीष शेलार की मुश्किलें बढ़ सकतीं हैं। जहां एक ओर पेडणेकर ने राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील को पत्र लिखकर शेलार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं राज्य महिला आयोग ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर मामले में रिपोर्ट मांगी है। 

दरअसल 30 नवंबर को मुंबई के वरली इलाके में स्थित बीडीडी चॉल में सिलेंडर धमाके में एक परिवार के चार लोग जख्मी हो गए थे। धमाके में जख्मी चार महीने के बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई और बाद में हादसे में जख्मी हुए बच्चे के पिता और एक महिला ने भी दम तोड़ दिया। इस मुद्दे पर शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए शेलार ने पेडणेकर पर निशाना साधा था और कहा था कि सिलेंडर धमाके के 72 घंटे बाद मुंबई की महापौर पहुंचतीं हैं इतने घंटे वे कहां सो रहीं थीं। गृहमंत्री को भेजी शिकायत में पेडणेकर ने कहा है कि मुंबई की महापौर होने के चलते वे शहर की प्रथम नागरिक हैं। महिला होने के चलते जो शब्द बोले गए हैं वे आपत्तिजनक हैं। मैं इस बयान की निंदा करती हूं। जिन शब्दों का इस्तेमाल किया गया है उससे मेरे साथ समूची स्त्री जाति का अपमान हुआ है। इसलिए मैं मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करा रही हूं। 

वहीं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर ने मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है और शेलार के बयान की जांच कर उस पर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। चाकणकर ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की ओर से महिलाओं को लेकर दिया गया अपमानजनक बयान बर्दास्त नहीं किया जाएगा। राज्य महिला आयोग ने इसे गंभीरता से लेते हुए मुंबई पुलिस आयुक्त से रिपोर्ट मांगी है। वहीं विवाद के बाद शेलार ने कहा कि मैंने किसी महिला या महापौर के खिलाफ आपत्तिजनक बात नहीं कही है। जिनके पास मुद्दे नहीं हैं वे बिना वजह विवाद खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं। शिकायत की गई है तो मैं जांच का स्वागत करता हूं, सच्चाई सामने आ जाएगी।   
 

Created On :   7 Dec 2021 10:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story