सांकल घाट पर स्थापित होगी आदि शंकराचार्य की प्रतिमा

Statue of Adi Shankaracharya to be installed in the Sakal Ghat jabalpur
सांकल घाट पर स्थापित होगी आदि शंकराचार्य की प्रतिमा
सांकल घाट पर स्थापित होगी आदि शंकराचार्य की प्रतिमा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। नरसिंहपुर में नर्मदा तट स्थित गुरूगुफा सांकलघाट में मंदिर का निर्माण कर आद्य शंकराचार्य की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। द्विपीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वरूपानंद महाराज ने रविवार दोपहर मंदिर निर्माण के लिए विधि विधान से पूजन अर्चन किया। भूमि पूजन उपरांत जगद्गुरू शंकराचार्य ने धर्मसभा में प्रदेश सरकार द्वारा ओंकारेश्वर को तपोस्थली मानकर आद्य शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापना के निर्णय को गलत बताया। जगद्गुरू शंकराचार्य ने कहा कि आद्य शंकराचार्य की तपोभूमि सांकलघाट है। यहीं पर गुफा में उनके गुरु भगवतपाद गोविंद  पादाचार्य  ने तपस्या की थी। उन्होंने कहा कि आद्य शंकराचार्य जी का जन्म बैशाख मास के शुक्ल
पक्ष की पंचमी को युधिष्ठिर शक 2631 में हुआ था, जिसका
उल्लेख ईस्वी सन्  की 9सदी के  गुजरात के  शासक अमोघवर्ष के ताम्रपात्र में है।
ऐसे हुई नर्मदाष्टक की रचना
स्वरूपानंद महाराज ने बताया कि गुरुदेव गोविन्द पादाचार्य अधिकांश समय ध्यान में ही रहते थे। एक बार भयंकर वर्षा से नर्मदा में बाढ़ आ गई। बाढ़ के जल को गुफा में जाते हुए देखकर आद्य शंकराचार्य को लगा कि गुफा यदि जलमग्र हो गई तो गुरु के प्राण संकट में पड़ जाएंगे। उन्होंने मां नर्मदा की स्तुति कर बाढ़ का जल अपने कमण्डल में स्थापित कर दिया। उसी स्तुति को नर्मदाष्टक के नाम से जाना जाता है।
दानदाताओं की लगी कतार
द्विपीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वरूपानंद महाराज द्वारा मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन व आद्य शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापना की घोषणा उपरांत दानदाताओं की कतार लग गई। जगद्गुरू ने कहा कि जन सहयोग से मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। इस दौरान जगद्गुरू के निज सचिव ब्र. सुबुद्धानंद, दंडी स्वामी अमृतानंद, पीठ पंडित आचार्य रविशंकर शास्त्री, राजेन्द्र शास्त्री, इंदुभवानंद, अचलानंद, दंडी स्वामी कालकानंद, राधे चैतन्यानंद, विद्यानंद, ब्र. निजानंद, पूर्व मंत्री एनपी प्रजापति, पूर्व महापौर कल्याणी पाण्डेय, नूतन पाण्डेय, डॉ. दीपक बहरानी, विभाष जैन, सुनील जायसवाल, अधिवक्ता आदर्श मुनि त्रिवेदी, संपूर्ण तिवारी, ब्रजेश दुबे, हरीश शाह आदि उपस्थित रहे।

 

Created On :   29 Jan 2018 1:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story