- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शहीद अश्विनी काछी की प्रतिमा का...
शहीद अश्विनी काछी की प्रतिमा का अनावरण ;पाठ्यक्रम में शामिल हो खुड़ावल के वीरों का गौरव - प्रजापति

डिजिटल डेस्क जबलपुर/ सिहोरा। खुड़ावल की मिट्टी में ऐसा क्या है कि यहां पैदा होने वाला हर व्यक्ति देश भक्ति के जज्बे से लबरेज होता है। यह शोध का विषय है। यहां के 50 से अधिक जवान सेना में हैं। उक्ताशय की बात विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने खुड़ावल में आयोजित प्रतिमा अनावरण और शहीद स्तंभ के लोकार्पण अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही। उन्होंने कहा कि संस्कृति विभाग से अपेक्षा करते हैं कि उनके विद्वान यहाँ आकर ग्रामीणों से चर्चा कर शोध करें कि यहां की मिट्टी में ऐसी क्या खास बात है कि यहां के युवा बड़ी संख्या में देश सेवा के लिए सेना में भर्ती हो रहे हैं। यहां की गौरव गाथा की अच्छी किताब बनाई जाए और इसे आठवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए।
बनाएं शहीद पार्कं
श्री प्रजापति ने ग्राम खुड़ावल के ही शहीद हुए राजेन्द्र उपाध्याय की प्रतिमा अगले तीन माह में स्थापित कराने कलेक्टर भरत यादव को मंच से ही निर्देशित किया। उन्होंने कहा जिस मैदान में खेल कर यहां के युवा सेना में भर्ती हो रहे हैं, उस मैदान में बाउण्ड्रीबाल बने और यहां एक शानदार शहीद पार्क निर्माण भी किया जाए। उन्होंने मंच से कलेक्टर को इस संबंध में निर्देश दिए।
वीरों की शहादत को नमन
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए अश्विनी काछी के शहादत की प्रथम पुण्य तिथि पर ग्राम खुड़ावल पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह ने शहीद अश्विनी काछी और रामेश्वर पटेल की प्रतिमा का अनावरण और शहीद स्तंभ का लोकार्पण किया। गाँव के तीनों शहीदों अश्विनी काछी, रामेश्वर पटेल और राजेश उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके परिजनों से भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कांवरे विधायक नंदिनी मरावी, अशोक रोहाणी और प्रणय प्रभात पाण्डे उपस्थित रहे।
गांव बना प्रदेश के लिए नजीर: प्रियव्रत
अध्यक्षीय संबोधन में प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुड़ावल के वीर सपूतों ने देश की रक्षा में प्राणों का न्यौछावर कर देशभक्ति की मिसाल पेश की है। ये गाँव अब पूरे मध्यप्रदेश के लिए नजीर बन गया है। उन्होंने कहा कि शहीदों की प्रतिमा से युवा पीढ़ी को देशभक्ति की प्रेरणा मिलेगी। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि शहीद अश्विनी काछी के परिवार को जल्दी ही जबलपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 900 वर्ग फीट का प्लाट और उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाई जायेगी। इसी गाँव के शहीद रामेश्वर पटेल के परिवार के सदस्य को नौकरी नहीं लगने की जानकारी मिलने पर उन्होंने कलेक्टर को प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने निर्देशित किया। प्रभारी मंत्री ने खुड़ावल गाँव के युवाओं की मांग पर सेना में जाने की तैयारी करने के लिए अमर शहीदों की याद में स्टेडियम निर्माण की सौगात दी। इसके अलावा खुड़ावल के समग्र विकास की योजना बनाकर जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा को इसे अमल कराने के निर्देश दिए।
माता-पिता का हुआ सम्मान
सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि खुड़ावल की धरती ने संस्कारधानी को गौरवान्वित किया है। उन्होंने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि शहीदों की वजह से ही इस गांव का नाम न केवल प्रदेश बल्कि देश भर में रोशन हो रहा है। विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कांवरे और विधायक अशोक रोहाणी ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शहीद अश्विनी काछी की माता श्रीमती कौशल्या बाई और पिता सुकरू प्रसाद काछी को कुशवाहा रत्न सम्राट अशोक सम्मान पत्र से विभूषित किया गया।
Created On :   15 Feb 2020 2:54 PM IST