STF के हत्थे चढ़े हथियार तस्कर, अब खोलेंगे राज

STF handcuffed arms smuggler
STF के हत्थे चढ़े हथियार तस्कर, अब खोलेंगे राज
STF के हत्थे चढ़े हथियार तस्कर, अब खोलेंगे राज

डिजिटल डेस्क,जबलपुर.जबलपुर में एसटीएफ ने दमोह पुलिस के साथ मिलकर दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से पुलिस ने 7 देसी कट्टे जब्त किए हैं। एसटीएफ यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों ने कहां-कहां हथियार सप्लाई किए हैं। STF के एसपी अरुण मिश्रा ने बताया कि लंबे समय से दमोह से प्रदेश के अन्य हिस्सों में हथियार तस्करी की सूचना मिल रही थी। जबलपुर एसटीएफ के प्रभारी हरिओम दीक्षित की टीम ने दमोह कोतवाली से अशरफ और मोहम्मद नामक दो तस्करों को पकड़ा। उनके पास से 7 देसी कट्टे बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दमोह कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। 

 

 

 

Created On :   5 July 2017 8:28 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story