- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- डायरी खोलेगी फर्जी तरीके से हथियार...
डायरी खोलेगी फर्जी तरीके से हथियार खरीदने वालों के नाम !

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जबलपुर में फर्जी शस्त्र लायसेंस से पिस्टल, रायफल और कारतूस बेचने के आरोप में पकड़े गए आरोपियों का आर्मी अफसरों और नेताओं से भी कनेक्शन हैं। मुख्य आरोपी डीडी जैकब की डायरी से कई आर्मी अफसरों और नेताओं के नाम और मोबाइल नंबर मिले हैं। STF ने डायरी में दर्ज नामों की जांच शुरू कर दी है, लेकिन STF डायरी में दर्ज नामों का खुलासा नहीं कर रही है। इस मामले में जल्द ही और भी गिरफ्तारी और हथियार बरामद होने की संभावना है।
STF ने अंतर्राज्यीय गिरोह चलाने वाले कटनी निवासी डीडी जैकब, मनीष एडविन, दमोह निवासी साजिद नवाब से 8 पिस्टलें, तीन रायफलें, 430 कारतूस और 118 फर्जी शस्त्र लाइसेंस और 17 सीलें जब्त की थीं। STF का कहना है कि आरोपियों से पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उन्होंने किस-किस को हथियार बेंचे थे।
एजेंटों के जरिए खरीद-फरोख्त
पूछताछ में पता चला है कि मुख्य आरोपी डीडी जैकब अपने एजेंटों के जरिए हथियारों की खरीद-फरोख्त किया करता था। यह जानकारी मिली है कि जैकब ने जबलपुर, दमोह, टीकमगढ़, कटनी, छतरपुर, शिवपुरी, ग्वालियर और महोबा में अपने एजेंट तैनात कर रखे थे। STF उनके एजेंटों को भी दबोचने का प्रयास कर रही है।
3 जिलों के कलेक्टर को भेजा पत्र
STF ने जबलपुर, दमोह और कटनी के कलेक्टरों को पत्र लिखकर शस्त्र लाइसेंसों की जानकारी मांगी है। आरोपियों के पास से मिले ज्यादातर शस्त्र लाइसेंस इन क्षेत्रों के हैं। जानकारी के जरिए यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि लाइसेंस असली हैं या फिर पूरी तरह फर्जी हैं।
आर्म्स डीलरों पर कसेगा शिकंजा
STF अब जबलपुर, दमोह, टीकमगढ़, कटनी, छतरपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, कानपुर और महोबा के उन आर्म्स डीलरों पर शिकंजा कसने का प्रयास कर रही है, जिनसे आरोपी कारतूस और हथियार खरीदा करते थे। STF ने आर्म्स डीलरों1 से पूछताछ के लिए टीमें रवाना कर दी हैं।
देसी हथियार बनाने के उपकरण मिले
मुख्य आरोपी डीडी जैकब के घर की तलाशी में पुलिस को हथियार रिपेयरिंग करने के भी उपकरण मिले हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मुख्य आरोपी अपने घर में ही देसी हथियार तैयार कर बेचा करता था। STF इसके बारे में भी जानकारी एकत्रित करने का प्रयास कर रही है।
Created On :   11 Oct 2017 9:09 AM IST