- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अभी भी एसटी के 28 डिपो हैं बद,...
अभी भी एसटी के 28 डिपो हैं बद, परिवहन मंत्री ने की काम पर लौटने की अपील
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल परब ने दिवाली के त्योहार में यात्रियों की असुविधा को टालने के लिए महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन महामंडल (एसटी) के कर्मचारियों को काम पर लौटने का आह्वान किया है। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में परब ने कहा कि राज्य में लगभग 87 प्रतिशत एसटी बस सेवा का काम सुचारू रूप से चल रहा है। राज्य भर में एसटी के 250 डिपो में से केवल 28 डिपो बंद हैं। मेरी अपील है कि एसटी के बचे हुए 13 प्रतिशत कर्मचारी से काम पर लौट आएं। परब ने कहा कि कई डिपो में एसटी कर्मचारी एसटी महामंडल के राज्य सरकार में विलय करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। एसटी कर्मियों के आंदोलन को राजनीतिक दलों ने समर्थन दिया है। लेकिन राज्य सरकार को कर्मियों के विलय के बारे में नीतिगत फैसला करना पड़ेगा। सरकार इस बारे में दिवाली के बाद विचार करेगी। परब ने कहा कि एसटी कर्मचारी किसी के भड़काने की साजिश का शिकार न बनें। एसटी कर्मचारी आत्महत्या जैसा कदम न उठाए। परब ने कहा कि एसटी कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते को बढ़ाने, दिवाली भेंट देने और अक्टूबर महीने का वेतन बैंक खाते में जमा कराने की मांग पूरी कर दी गई है।
Created On :   2 Nov 2021 8:29 PM IST