स्टेशन पर टिकट चैकिंग होते ही मचा हड़कंप, 234 बेटिकट यात्री पकड़े

Stir started at the railway station after the sudden checking of ticket
स्टेशन पर टिकट चैकिंग होते ही मचा हड़कंप, 234 बेटिकट यात्री पकड़े
स्टेशन पर टिकट चैकिंग होते ही मचा हड़कंप, 234 बेटिकट यात्री पकड़े

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। ट्रेनों में बेटिकट यात्री करने वाले यात्रियों के खिलाफ रेलवे के वाणिज्य विभाग द्वारा लगातार दूसरे दिन सघन टिकट चैकिंग की कार्रवाई की गई। जिसके साथ ही बेटिकट यात्रा करने वालों में हड़कम्प मच गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आनंद कुमार के निर्देशन में गुरुवार को की गई विशेष टिकिट जांच में जबलपुर से नरसिंहपुर के बीच भिटौनी स्टेशन को किला बनाकर 10 यात्री ट्रेनों की उड़नदस्ता एवं चल टिकिट निरीक्षकों ने 234 रेल यात्रियों को पकड़ा, जिनसे एक लाख पांच हजार रुपए बतौर जुर्माना वसूल किया गया और टिकट खरीदकर यात्रा करने की समझाइश दी। जांच के दौरान अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेचने वाले एक दर्जन वेंडरों को भी पकड़ा गया।

आनंद कुमार ने बताया कि जांच के दौरान यात्रियों को टिकिट खरीदकर कर यात्रा करने की समझाइश दी गई। जिसका इसका असर यह दिखाई दिया कि भिटौनी स्टेशन पर जहां औसतन 4000 रुपए की टिकट प्रतिदिन बिकती थी, समझाइश के बाद वहां 9000 रुपए की टिकिट बिक्री दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि आज की इस टिकट चैकिंग के दौरान 20 ऐसे यात्रियों को भी पकड़ लिया गया, जो मासिक टिकट का पास बनवाने के बावजूद सामान्य श्रेणी के डिब्बे की जगह शयनयान श्रेणी के कोच में यात्रा कर रहे थे। कार्रवाई में उड़न दस्ता प्रभारी तेज प्रताप सिंह भल्ला, आर.के. डहरिया, राकेश सिंह, रोमित सिंह,अशोक कायस्थ, संजय मिश्रा,राजेश सिंह, उमेश सिंह, अरविन्द कुमार का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान रेल सुरक्षा बल एवं जीआरपी के जवान भी मौजूद रहे।

दानापुर-सिकंदराबाद-दानापुर के बीच जबलपुर से होकर चलेगी परीक्षा स्पेशल
लोको पायलट एवं तकनीशियन की परीक्षा के लिए दानापुर-सिकंदराबाद-दानापुर तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय रेल प्रशासन ने लिया है। प्रशासन द्वारा दानापुर से सिकंदराबाद के बीच एक-एक ट्रिप के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। गाड़ी संख्या 03257 दानापुर-सिंकदराबाद के बीच 10 अगस्त को एवं वापसी में गाड़ी संख्या 03258 सिकंदराबाद-दानापुर के बीच 14 अगस्त को चलेगी। यह ट्रेन 15 सामान्य श्रेणी कोच एवं 1 एसएलआर सहित 16 कोचों के साथ चलेगी।

सिंकदराबाद -बरौनी के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन
रेल प्रशासन द्वारा सिंकदराबाद-बरौनी के बीच 1 ट्रिप के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। गाड़ी संख्या 07048 सिंकदराबाद-बरौनी स्पेशल 09 अगस्त को चलेगी। यह ट्रेन 16 सामान्य श्रेणी कोच एवं 2 एसएलआर सहित 18 कोचों के साथ चलेगी। परीक्षा स्पेशल गाड़ी पमरे के इटारसी, जबलपुर, सतना होकर चलाई जा रही है। 3 ट्रेनों में आज लगेंगे अतिरिक्त कोच यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने आज 3 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। इनमें जबलपुर रीवा शटल में 1 वातानुकूलित कुर्सीयान, जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस में 1 शयनयान द्वितीय श्रेणी और जबलपुर क्षत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच लगाया जाएगा।

Created On :   10 Aug 2018 1:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story