19 पॉजिटिव से हड़कंप, कोरोना मरीजों के घर धावा, 3 दुकानें कर दीं सील

Stirred by 19 positives, Corona patients raided homes, 3 shops sealed
19 पॉजिटिव से हड़कंप, कोरोना मरीजों के घर धावा, 3 दुकानें कर दीं सील
19 पॉजिटिव से हड़कंप, कोरोना मरीजों के घर धावा, 3 दुकानें कर दीं सील

 कोरोना संक्रमण के फैलाव में तेजी से हरकत में अफसर
डिजिटल डेस्क सिवनी ।
जिले में कोरोना संक्रमण का फैलाव तेजी से हो रहा है। रोज पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। एक दिन पहले 14 पॉजिटिव आने के बाद शुक्रवार को 19 पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। अफसर चेंबर से बाहर निकल आए। कोरोना गाइड लाइन का पालन न करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई। अकेले सिवनी शहर में ही 51 दुकानदारों के चालान काटने के साथ ही 3 दुकानों को सील कर दिया गया। वहीं पॉजीटिव आने के बाद होम क्वारेंटाइन पर रखे गए मरीजों के घर अधिकारियों ने औचक धावा भी बोला। उनके घरों के बाहर पोस्टर भी चस्पा किए गए।
 59 हुए एक्टिव केस
सीएमएचओ डॉ. केसी मेश्राम ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में 19 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इससे अब तक मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 1703 पर पहुंच गई है। इनमें 1634 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। नए मरीज मिलने से एक्टिव केस की संख्या 59 पर पहुंच गई है। इनमें 39 को होम क्वारेंटाइन पर रखा गया है, जिनकी मॉनीटरिंग कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से की जा रही है।
बिना मास्क के मिले दुकानदार
कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए जांच दल का गठन किया है। इसका असर शुक्रवार को नजर आया। जांच दल कार्रवाई के लिए मैदान में उतरे। शहर में एसडीएम अंकुर मेश्राम ने तहसीलदार पीयूष दुबे, कोतवाली टीआई महादेव नागोतिया व नपा टीम के साथ बस स्टैंड, बाहुबली चौक, सोमवारी चौक, शुक्रवारी चौक क्षेत्र में पैदल घूम-घूम कर मास्क न पहनने वालों व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले 51 प्रतिष्ठानों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए 24 हजार 5 सौ रुपए का जुर्माना वसूला। वहीं तीन दुकानों को सील कर दिया गया।
औचक पहुंचे मरीजों के घर
कोविड-19 प्रोटोकाल को लेकर हरकत में आए जांच दलों द्वारा शुक्रवार को पॉजिटिव पाए जाने के बाद होम क्वारेंटाइन पर रखे गए मरीजों के घरों पर औचक धावा बोला। यह जांच की गई कि पॉजिटिव मरीज घर पर मौजूद है अथवा नहीं। मरीजों व उनके परिजनों को हिदायत भी दी गई साथ ही संक्रमित व्यक्ति के घरों के बाहर पोस्टर भी चस्पा किए गए।
 सामने आए संगठन
जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने विभिन्न सामाजिक संगठन सभी सामने आए हैं। वहीं जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारियों व अन्य जनों द्वारा भी अपने-अपने स्तर पर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इनके द्वारा सतत् नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जारी दिशा निर्देशों के तहत जन जागरूकता फैलाई जा रही है तथा आमजनों से सतर्क रहते हुए  सुरक्षित रहने तथा अन्य लोगों को भी सुरक्षित रखने की समझाइश दी जा रही है।
 

Created On :   27 March 2021 5:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story