- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सवारी के पॉकेट से पार कर दिए थे 50...
सवारी के पॉकेट से पार कर दिए थे 50 हजार, घेराबंदी कर पुलिस ने रकम सहित गिरफ्तार किया

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। ऑटो में बैठी सवारी का पॉकेट मारकर पचास हजार रूपये पार करने वाले ऑटो चालक और उसके साथी को पुलिस ने दो दिन में ही खोज कर रकम सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पताशाजी करते हुए पुलिस अधीक्षक शहर राजेश कुमार त्रिपाठी, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली संभाग दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में आटो में चोरी का मशरुका बरामद करने में व आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना मदनमहल पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है ।
ये है घटना
थाना मदनमहल अंतर्गत 1 जुलाई की शाम मदनमहल स्टेशन पर नरसिंहपुर जिले के संजय जैन को ट्रेन से उतरे । उन्हें व उनके साथी राजेन्द्र नायक को एक प्रेस ऑफिस मे रकम जमा करना था । से दोनों एक ऑटो मे बैठे तभी आटो में दो अन्य लड़के भी सवारी के रूप में बैठ गये । ऑटो वाला इन्हें ताड़ चुका था और वह दोनों को बैठा कर आधा किमी दूर आशीष हॉस्पिटल तक आया और प्रेम मंदिर के पहले तिराहे ही आरोपियों ने इनका पॉकेट मार लिया । इशारा पाकर आटो वाले ने दोनो को उतार दिया बोले आगे 100 नंबर गाड़ी खड़ी है चालान कर देगें और आटो को तेजी से चलाकर भाग गये ।
संजय जैन ने तब अपनाजेब देखा तो पालिथिन में रखे 50,000/- रूपये, व आधार कार्ड गायब था व जेब भी कटा हुआ था। संजय जैन द्वारा तत्काल थाना आकर घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई । पुलिस ने संजय जैन के बताये ऑटो की जानकारी ली गई प्रायवेट कैमरो से तलाश किया गया किंतु वह नहीं मिला। लगातार ऑटो वालों से पतासाजी की गई तो उन्हीं में से प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर ऑटो मदन महल रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नं. 03 के पास देखा गया पकड़ लिया गया। आरोपी मोह.तोहीद रद्दी चौकी गोहलपुर को थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि घटना दिवस उसके साथी इरफान मंसूरी व मोह. इमरान सभी ने मिलकर 50,000/- रूपये की चोरी की थी जो पैसे आपस मे बांट लिये है। पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर हनुमानताल थाना क्षेत्र से दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। आरोपियो से पेंतालीस हजार रूपये एंव आटो क्रं. एमपी 20 आर 8694 जप्त किया गया।
Created On :   3 Aug 2019 6:25 PM IST