सिवनी से दो कारें चुराई और लखनऊ जाकर बेच आए

Stole two cars from Seoni and sold them to Lucknow
सिवनी से दो कारें चुराई और लखनऊ जाकर बेच आए
अंतर्राज्यीय कार चोर गिरोह पकड़ा गया सिवनी से दो कारें चुराई और लखनऊ जाकर बेच आए

डिजिटल डेस्क सिवनी। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के शहीद वार्ड व डूंडा सिवनी थाना क्षेत्र के जनता नजर से इस माह 12-13 जनवरी की दरम्यानी रात 2 कार चुराने वाले आरोपियों को पुलिस ने 3 कारों के साथ दबोच लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने अंतर्राज्यीय कार चोर गिरोह का पर्दाफाश भी किया है। पकड़े गए तीनों आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। इस गिरोह द्वारा सिवनी सहित महाराष्ट्र के पांढुर्ना व चंद्रपुर से कारें चुराने की जानकारी उजागर हुई है। शहर के जनता नगर निवासी अंजलि गजभिये ने थाना डूंडा सिवनी में अपनी मारूति एर्टिगा कार एमएच 05 बीजे 3087 एवं शहीद वार्ड निवासी मोहम्मद आबिद अली ने थाना कोतवाली में अपनी मारुति स्विफ्ट कार एमपी 66 टी 1495 अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट 13 जनवरी को दर्ज कराई गई थी। इसके बाद एसपी कुमार प्रतीक ने दोनों थाना की संयुक्त टीम गठित कर चोरों की पतासाजी के निर्देश दिए गए थे।
खवासा, मोहगांव से दबोचे गए
पुलिस की टीम ने शुक्रवार को यूपी के भीखनपुर जिला प्रतापगढ़ निवासी फरमान अली पिता इंसान अली को खवासा स्थित हिमांशु ढाबा के पास दबोचकर सख्ती से पूछताछ की। उससे सिवनी में कार चुराने में इस्तेमाल स्विफ्ट डिजायर कार एमएच 09 ईके 0654 भी बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपने अन्य तीन साथियों मिश्रीपुर,जिला प्रतापगढ़ निवासी मोहम्मद मूसा उर्फ ननकऊ पिता मंसूर अहमद , सराय भीमसेन जिला प्रतापगढ़ निवासी सोहराब अली व उदय पाटिल के साथ मिलकर सिवनी में कार चोरी करना कबूला। इसके बाद  मूसा उर्फ ननकऊ को मोहगांव से स्विफ्ट कार एमएच 34 एएम 6031 के साथ एवं आरोपी सोहराब अली को कुरई से स्विफ्ट कार एमएच 34 ्रएएम 3115 के साथ हिरासत में लिया गया।
लखनऊ में बेची कारें  
तीनों आरोपियों ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर के रामनगर से एक सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट कार एमएच 34 एएम 6031, ब्रम्हपुरी से एक ग्रे रंग की मारुति स्विफ्ट कार एमएच 34 ्रएएम 3115, पांढुर्ना से 02 कार एवं पूना से 02 कार चोरी करना बताया गया। आरोपियों द्वारा कार चोरी में प्रयुक्त होने वाली की डिकोडर डिवाइस हैदराबाद निवासी इमरान से ली गई थी जो कि 08 कारों की चोरी के मामले में पूर्व में ही हैदराबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार हो चुका है। आरोपियों द्वारा सिवनी , पांढुर्ना व चंद्रपुर से चोरी की गई कारों को केके उर्फ मुस्तकीम खान निवासी लखनऊ को बेचना बताया गया। गिरफ्तार आरोपियों में से फरमान अली आरोपी इमरान के साथ हैदराबाद कार चोरी के मामले का फरार आरोपी है। चोरी की घटना का अन्य आरोपी उदय पाटिल निवासी कोल्हापुर महाराष्ट्र एवं केके उर्फ मुस्तकीम निवासी लखनऊ की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड पर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी में टीआई कोतवाली महादेव नागोतिया, टीआई डूंडासिवनी देवकरण डेहरिया, उनि सतीश उईके, उनि कमलेश मेश्राम, सउनि देवेन्द्र जैसवाल , प्रआर शेखर बघेल, प्रआर राकेश ठाकुर आदि की भूमिका रही।

Created On :   22 Jan 2022 10:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story