गायब कर दिया गेहूं की 2 सौ कट्टियों से भरा ट्रक, दबोच लिया गया चोर

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
गायब कर दिया गेहूं की 2 सौ कट्टियों से भरा ट्रक, दबोच लिया गया चोर

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्र में ग्राम उड़ना के पास फिल्टर प्लांट भेजने के लिए ट्रक में लोड किया गया 2 सौ कट्टी गेहूं अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। व्यापारी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराए जाने पर पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए कृषि उपज मंडी में गेहूं बेचने के लिए घूम रहे एक संदेही को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर गेहूं चोरी करना कबूल किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने दो स्थानों से 2 सौ कट्टी गेहूँ बरामद किया।

रात को कर दी बोरियां गायब

सूत्रों के अनुसार उड़ना निवासी शुभम जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह गेहूँ फिल्टर प्लांट चलाता है। 2 अगस्त को ट्रक क्रमांक एमपी 20 जी 7437 में गेहूं की 2 सौ कट्टी लोड कर ट्रक को घर के सामने खड़ा करवा लिया था। रात्रि पौने 2 बजे देखा तो ट्रक से गेहूं की कट्टियां गायब थीं। कोई अज्ञात चोर करीब 5 लाख कीमत का ट्रक व डेढ़ लाख का गेहूं चोरी कर ले गया। प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गयी। 

माल बेचने की फिराक में घूम रहा था चोर

इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि माढ़ोताल निवासी दीपक सिंह कृषि उपज मंडी में गेहूं की कट्टियाँ बेचने की फिराक में घूम रहा है। उसे पकड़कर सघन पूछताछ किए जाने पर उसने अपने साथी प्रीतम कुशवाहा के साथ मिलकर गेहूं की कट्टियों से भरा ट्रक चोरी करना कबूला। उसने बताया कि चोरी के बाद 70 कट्टी गेहूं अपने घर में उतरवाया है। शेष 130 कट्टी गेहूं ट्रक सहित प्रीतम कुशवाहा लेकर चला गया है। दीपक सिंह की निशानदेही पर 70 कट्टी गेहूं जब्त किया गया तथा आरोपी प्रीतम कुशवाहा पिता गनपत कुशवाहा निवासी सहजपुर थाना भेड़ाघाट  के घर दबिश दी गयी जो ट्रक से कूदकर भाग गया। वहां से पुलिस ने  130 कट्टी गेहूं व ट्रक जब्त किया गया। फरार प्रीतम कुशवाहा की तलाश जारी है।इस मामले में टीआई शिवराज सिंह, उनि. केशव पटेल, आरक्षक मुकेश ठाकुर, नीलेश, मोहन सल्लाम आदि की भूमिका सराहनीय रही।
 

Created On :   5 Aug 2019 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story