हैदराबाद में छिपा आए थे चोरी की कारें

Stolen cars were hidden in Hyderabad
हैदराबाद में छिपा आए थे चोरी की कारें
पूर्व में पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर चार कारें और जब्त हैदराबाद में छिपा आए थे चोरी की कारें


डिजिटल डेस्क सिवनी। कोतवाली और डूंडासिवनी से चुराई गई कारों के मामले में पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर चार कारें और जब्त की गई है। आरोपियेां ने कारों को हैदराबाद में छिपा दिया था। चोरों की यह गैंग अंतर्राज्यीय स्तर पर काम कर रही है। संभावना है कि     चोरों ने करीब तीन दर्जन से अधिक कारें चुराई हैं। फिलहाल छह कारें उनसे जब्त की गई हैं। ज्ञात हो कि 12-13 जनवरी की दरम्यानी रात को कोतवाली के शाद कॉलोनी और डूंडासिवनी के जनता नगर क्षेत्र से  दो कार चोरी हुई थी। पुलिस ने जांच के बाद तीन आरोपियेां को पकड़ा।
चोरी कर ग्राहक तलाशते
पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी एक ही रात में दो से तीन कार चुराते और उसी रात रास्ता बदलकर दूसरे शहर में उसे रख देते थे। इसके बाद वे अपनी दूसरी गैंग के माध्यम से उसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश करते। इस सिवनी में भी चुराई गई कारों को भी ठिकाने लगाने की कोशिश की जा रही थी लेकिन वे जब्त हो गई।
अलग-अलग स्थानों से चुराई थी कारें
पुलिस के अनुसार  आंध्र प्रदेश  के हैदराबाद से चार कारें जब्त की गई।  आरोपियों ने  लाला चेरू प्रकाश नगरम ,पांढुर्ना और महाराष्ट्र के चंद्रपुर से  चुराई गई कारों को जब्त किया गया।कार चोरी गिरोह का मुख्य सरगना लखनऊ निवासी केके की तलाश की जा रही है। फिलहाल आरोपी यूपी के भीखनपुर निवासी फरमान अली, मिश्रीपुर निव्रासी मोहम्मद मूसा उर्फ ननकऊ अहमद और सराय भीमसेन निवासी सोहरब अली जिला जेल में बंद है। इस कार्रवाई में कोतवाली टीआई महादेव नागोतिया, डूंडासिवनी थाना प्रभारी देवकरन डहेरिया,एआई सतीश उईके, एएसआई देवेंद्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक शेखर बघेल,  राकेश ठाकुर, आरक्षक अजय बघेल, विनय चौरिया, महेंद्र पटेल, अभिषेक डहेरिया, महिला आरक्षक पुष्पा बघेल और सैनिक वकील शामिल रहे।

Created On :   31 Jan 2022 10:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story