मामूली विवाद पर दो पक्षों में पत्थरबाजी, गाडिय़ां क्षतिग्रस्त, कुर्सी-टेबल भी टूटे

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सतना मामूली विवाद पर दो पक्षों में पत्थरबाजी, गाडिय़ां क्षतिग्रस्त, कुर्सी-टेबल भी टूटे

डिजिटल डेस्क,सतना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के खूंथी मोहल्ले में मामूली विवाद पर दो पक्षों के बीच जमकर पत्थर चले, जिसमें कुछ लोग चोटिल हो गए तो कई गाडिय़ां और कुर्सी-टेबल क्षतिग्रस्त हो गए। विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले हालात सम्हाले, फिर दोनों तरफ से शिकायत लेकर जांच प्रारंभ कर दी है।

एक-दूसरे पर लगाए आरोप

पुलिस को दिए बयान में जहां फिरोज अहमद 47 वर्ष ने आरोप लगाया कि बेटी और बेटे की सगाई के चलते मोहम्मद रशीद उर्फ मुन्ना कुरैशी ने पूरी गली में टेंट लगाकर रास्ता रोक रखा है। मंगलवार रात को लगभग साढ़े 9 बजे, जब उसका बेटा वाजिद बाइक घर में खड़ी करने जा रहा था, तब आरोपी ने फुरकान, सलमान, अरमान, गुड्डू और सकील समेत 50 रिश्तेदारों के साथ मिलकर मारपीट और पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस घटना में मुश्ताक, फिरोज और अकील घायल हो गए तो स्कार्पियो और लोडर वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

वहीं मोहम्मद रशीद उर्फ मुन्ना कुरैशी ने आरोप लगाया कि मंगलवार रात को बेटी और बेटी की सगाई का कार्यक्रम चल रहा था, जिसकी दावत में फिरोज और उसके परिजन शामिल थे। इसी दौरान फिरोज के बेटे ने तंदूर वाले से गर्म रोटी मांगी तो उसने मना कर दिया, जिससे भड़के युवक ने गाली-गलौज शुरू कर दी। शोर सुनकर जब उसे समझाने का प्रयास किया गया तो आरोपी सन्नू, वाजिद, मुख्तार, सुल्तान, गुलाब, सोनू, ललन और फुट्टू समेत दो दर्जन लोग लाठी-पत्थर लेकर टूट पड़े, जिससे संटी कुरैशी, शादाब, हैदर और लालू घायल हो गए।

 

Created On :   16 Nov 2022 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story