- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शराब पकडऩे गई पुलिस पर पथराव,...
शराब पकडऩे गई पुलिस पर पथराव, तस्कर का घर ढहाया
करहिया में कार्यवाही, 210 लीटर महुआ शराब और चार सौ क्विंटल लाहन जब्त,ढहाया महिला तस्कर का मकान
डिजिटल डेस्क कटनी । मुरैना में जहरीली शराब से 21 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री की सख्ती ने अफसरों को कार्यवाही करने मजबूर कर दिया है। कुर्सी बचाने अब आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। महुआ की अवैध शराब बनाने को लेकर कुख्यात रीठी तहसील के ग्राम करहिया में गुरुवार तड़के चार बजे सात थानों की पुलिस ने दबिश देकर 210 लीटर महुआ की कच्ची शराब बरामद की। यहां से पुलिस ने चार सौ क्विंटल महुआ लाहन भी जब्त किया।जिससे लगभग डेढ़ लाख लीटर शराब बनाई जा सकती है। यहां पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा, शराब तस्करों ने पुलिस पर पथराव भी किया, जिससे 100 डॉयल वाहन के कांच टूट गए थे। वहीं प्रशासन ने गुरुवार को करहिया में जेसीबी शराब तस्करों के मकानों के मकान ध्वस्त किए।
यहां महिलाएं भी बनाती है शराब
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करहिया में छापामारी करने प्रभारी पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा एवं सीएसपी शशिकांत शुक्ला ने कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह के नेतृत्व में सात थानों की टीम बनाई। जिसमें कुठला सहित विजयराघवगढ़, रीठी, माधवनगर, कोतवाली, रंगनाथनगर एवं एनकेजे थानों सहित पुलिस लाइन, यातायात से 40 पुलिस कर्मचारियों के साथ तड़के चार बजे छापा मारा। यहां से पुलिस ने पुष्पा पति हरीश नगरगडिय़ा से 60 लीटर, बुद्धू नगरगडिय़ा से 55 लीटर महुआ शराब जब्त की। दोनों पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया गया। वहीं अन्य आरोपियों संदीप पिता रामलाल नगरगडिय़ा, शेखर पिता राजकुमार मांझी, लाला पिता बहोरीलाल नरगडिय़ा, अमर पिता सुरेश नगरगडिय़ा, रुकमणि पति रोहित नगरगडिय़ा, किशन वासुदेवा, दुलारी पति संदीप नरगडिय़ा से दस-दस लीटर महुआ शराब जब्त कर सभी के खिलाफ धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की।
महिला तस्कर का मकान ढहाया
बहोरीबंद एसडीएम रोहित सिसोनिया के निर्देश पर राजस्व एवं पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर करहिया में गौरी उर्फ फल्ली बाई नरगडिय़ा का मकान जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। सीएसपी शशिकांत शुक्ला ने बताया कि महिला ने उक्त मकान का निर्माण शराब तस्करी से की गई आय से किया था। जिससे उक्त मकान ढहाने के लिए प्रतिवेदन राजस्व विभाग को सौंपा था। उक्त मकान शासकीय जमीन पर कब्जा करके बनाया गया था।
Created On :   15 Jan 2021 6:10 PM IST