- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना: रोको-टोको अभियान को पूरी...
पन्ना: रोको-टोको अभियान को पूरी कडाई से चलाया जाए, सभी के लिए 6 फिट की दूरी और मास्क जरूरी - कलेक्टर
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले की राजस्व सीमाओं के अन्दर कोरोना वायरस संक्रमण प्रभावी नियंत्रण के लिए रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सोशल डिस्टेंसिंग एवं चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य है। अनावश्यक रूप से घरों के बाहर घूमने वाले व्यक्तियों चेहरे पर मास्क या कपडा न ढकने वाले व्यक्तियों तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले लोगों के प्रति पुलिस प्रशासन द्वारा कठोर कार्यवाही की जाएगी। शासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सुझाए गए उपायों का पालन न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस में प्रकरण दर्ज कर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए 6 फिट की दूरी एवं अनिवार्य रूप चेहरे पर मास्क लगाए। कहीं भी 5 लोगों से अधिक की भीड एकत्र न हो। किसी भी समारोह में कम से कम लोगों को एकत्रित करें। लोग अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें। जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। ऐसा न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
Created On :   14 Sept 2020 5:06 PM IST