सीमेंट शीट के साथ 50 मीटर तक युवक को उड़ा ले गया तूफान - मासूम समेत 2 की मौत

storm takes a man flew away 5o mters with cement sheet, 2 died
सीमेंट शीट के साथ 50 मीटर तक युवक को उड़ा ले गया तूफान - मासूम समेत 2 की मौत
सीमेंट शीट के साथ 50 मीटर तक युवक को उड़ा ले गया तूफान - मासूम समेत 2 की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। बुधवार देर रात को तेज हवाओं ने जिले भर में भीषण तबाही मचाई।अलग-अलग घटनाओं में जहां मासूम समेत दो लोगों की जान चली गयी तो कई लोग  घायल हो गए। वहीं सैकड़ों की संख्या में बिजली के खंबे टूटे तो हजारों पेड़ धराशाई हो गए अधिकांश इलाके में रात से बिजली ऐसी गुल हुई कि अब तक नहीं लौटी है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार रात करीब 12: 00 बजे जब अचानक आंधी चली तब अन्य  लोगों की तरह इचौल निवासी गोकुल कोरी भी अपने परिजन के साथ बिस्तर समेट कर घर के अंदर की तरफ भागा ,जल्दबाजी में उसकी दोनों बेटियां रोशनी 9 वर्ष और महक 5 वर्ष वहीं बाहर ही रह गयीं तभी आंगन में लगा बबूल का पेड़ धराशाई हो गया जिसकी चपेट में आने से दोनों बहनें बुरी तरह घायल हो गई यह देखकर पूरी परिवार ने चीख पुकार मचाई।

चीख पुकार सुन कर पड़ोसी भी आ गए जिनकी मदद से बच्चियों को पेड़ के नीचे से निकालकर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचेहरा लाया गया जहां से डॉक्टर ने सतना रेफर कर दिया गया। लेकिन जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने महक को मृत घोषित कर दिया वहीं कुछ देर तक उपचार कराने के बाद रोशनी को उसके परिजन निजी अस्पताल ले गए। 

सीमेंट शीट के साथ उड़ गया युवक 
आंधी तूफान में एक और जिंदगी नागौद क्षेत्र के घोरहटी गांव में गई जहां तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी होने पर  घर की छत चूने लगी तो राजकुमार कुशवाहा पुत्र 35 वर्ष अपने परिजन की मदद से सीमेंट शीट फिट करने लगा  । तभी तेज हवा का झोंका आया और सीमेंट शीट समेत उसे 50 फीट तक उड़ा ले गया । इस हादसे में राजकुमार बुरी तरह घायल हो गया जिसे  रात करीब 1: 30 बजे हुए परिजन  आनन-फानन नागौद अस्पताल ले आए जहां से उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया पर यहां पहुंचने से पहले ही उसकी सांसे थम गई। 

कहीं तार टूटी तो कहीं खंभे 
आंधी तूफान में जिले के शहरी छेत्र समेत ग्रामीण अंचल में विद्युत आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है ।जगह-जगह तार और खंभे टूट कर गिर चुके हैं । शहरी व कस्बाई क्षेत्रों में तो विद्युत अमले ने किसी तरह सप्लाई बहाल कर ली है लेकिन ग्रामीण अंचल में अभी बिजली लौटने का इंतजार किया जा रहा है ।सीमित अमले के सहारे विद्युत अमले को पूरी तरह हालात ठीक करने में कई दिन लग सकते हैं अंधड से महकने को खासा नुकसान उठाना पड़ा है। 

 

Created On :   3 May 2018 4:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story