सीएम प्रवास की तूफानी तैयारी - शहर में 5 दिन के अंदर 5 करोड़ के रोड मेंटीनेंस का लक्ष्य 

Stormy preparations for CM migration - Target of road maintenance of 5 crores in 5 days in the city
सीएम प्रवास की तूफानी तैयारी - शहर में 5 दिन के अंदर 5 करोड़ के रोड मेंटीनेंस का लक्ष्य 
सीएम प्रवास की तूफानी तैयारी - शहर में 5 दिन के अंदर 5 करोड़ के रोड मेंटीनेंस का लक्ष्य 

 डिजिटल डेस्क सतना। मुख्यमंत्री कमलनाथ सतना प्रवास के मद्देनजर यहां सरकारी स्तर पर तूफानी तैयारियां चल रही हैं। सरकारी सूत्रों ने बताया कि इसी कड़ी में जिला मुख्यालय में निर्माण एजेंसियों को महज 5 दिन के अंदर रोड मेंटीनेंस के 5 करोड़ के काम निपटने का लक्ष्य दिया गया है। सीएम कमलनाथ 5 जनवरी को यहां आ रहे हैं। हर हाल में शहर के अंदर हाइवे समेत प्रमुख सड़कों का पैचवर्क और डामरीकरण 4 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। इस काम का श्रीगणेश सोमवार को अचानक शुरु कर दिया गया। 
इनके आए अच्छे दिन 
 इन्हीं सरकारी सूत्रों ने बताया कि यंू तो शहर के अंदर 5 करोड़ के सड़क संधारण का काम पहले से ही प्रस्तावित था,लेकिन मुख्यमंत्री के प्रवास को ध्यान में रखते ही इसे जल्द से जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। काम का जिम्मा टीबीसीएल को सौंपा गया है। ऐसे में शहर की जिन सड़कों के अच्छे दिन आने वाले हैं,उनमें में सर्किट हाउस चौक से सतना नदी तक लगभग 7 किलोमीटर लंबी स्टेट हाइवे शामिल है। इस सड़क को डामरीकरण वर्क को बीटी रिन्यूवल के तहत लिया गया है। इसके अलावा सतना-सेमरिया रोड से नईबस्ती की ओर जाने वाली सड़क भी इसी श्रेणी में रखी गई है। खास बात ये भी है कि इस कार्ययोजना में सर्किट हाउस चौक से सेमरिया चौक के बीच जर्जर हो चुके नेशनल हाइवे के भी दिन बहुरने वाले हैं। इसी प्रकार हाइवे से एयरोड्रम की ओर जाने वाली टूलेन रोड का भी पैचवर्क करते हुए डामरीकरण का काम शुरु कर दिया गया है। 
सर्किट हाउस में बनेगा वीआईपी गेट :-----
यहां के सर्किट हाउस चौक में एक वीआईपी गेट भी लगे हाथ बनाया जाएगा। ये गेट सर्किट हाउस के पीछे से स्टेशनरोड की ओर फिर से खोले जाने की तैयारी है। इसे अर्सा पहले बंद कर दिया गया था। माना जा रहा है कि व्यस्ततम सर्किट हाउस चौक में अभी एक गेट चौक पर स्थित है। वीआईपी मूवमेंट के दौरान ये इकलौता गेट प्राय: जाम में फंस जाता है और हाइवे पर यातायात को बाधित कर देता है।  
 

Created On :   31 Dec 2019 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story