- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- ठेले पर रखा स्टोव फटा, पिता-पुत्र...
ठेले पर रखा स्टोव फटा, पिता-पुत्र समेत 6 घायल

डिजिटल डेस्क सतना। रामनगर थाना अंतर्गत सेमरिया गांव में साप्ताहिक बाजार के दौरान फुल्की के ठेले पर स्टोव फटने से 6 ग्रामीण घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को तकरीबन 6 बजे बाजार बंद होने से कुछ देर पहले चाट-फुल्की के ठेले पर ग्राहकों की काफी भीड़ लगी थी, इसी दौरान ठेले पर रखा स्टोव ब्लास्ट हो गया, जिससे आसपास खडे 6 लोग घायल हो गए, तो बाजार में भगदड़ मच गई। इस घटना की शिकायत डॉयल 100 पर दी गई तो ड्यूटी पर तैनात आरक्षक क्रांति मिश्रा और जीतेन्द्र सिंह के साथ पायलट रामधनी वर्मा फौरन मौके पर पहुंच गए तथा घायलों को एफआरवी से ही रामनगर अस्पताल ले आए, जहां मौजूद डॉक्टरों ने तुरंत उपचार शुरू कर दिया। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
ये हैं पीडि़त-
बताया गया है कि स्टोव फटने की घटना में रामसुजान गुप्ता पुत्र धानू प्रसाद 42 वर्ष, उसका बेटा विनय कुमार गुप्ता 18 वर्ष, निवासी नादो, विवेक विश्वकर्मा पुत्र राजकुमार 13 वर्ष, सीताराम कोल पुत्र दसई 42 वर्ष, महेश रावत पुत्र कल्लू 30 वर्ष और भइयालाल पुत्र अकाली 30 वर्ष, सभी निवासी सेमरिया को चोटें आईं थीं। पुलिस ने घटना स्थल पर साक्ष्य जुटाने के साथ ही अस्पताल में पीडि़तों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Created On :   10 Aug 2021 10:45 PM IST