कानून व्यवस्था हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, 15 हजार लोगों को प्रतिबंधात्मक नोटिस जारी

Strict action against those who take law and order in hand, prohibitory notices issued to 15 thousand people
कानून व्यवस्था हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, 15 हजार लोगों को प्रतिबंधात्मक नोटिस जारी
लाउड स्पीकर विवाद कानून व्यवस्था हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, 15 हजार लोगों को प्रतिबंधात्मक नोटिस जारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में कानून व्यवस्था खराब करने की कोशिश करने वालों से पुलिस कड़ाई से निपटेगी। पुलिस राज्य की कानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरह समर्थ और तैयार है। राज्य के पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ ने मंगलवार को मीडिया से यह बात कही। उन्होंने बताया कि राज्य में मस्जिदों से लाउड स्पीकर उतारने के विवाद के मद्देनजर 15 हजार लोगों को पुलिस प्रतिबंधात्मक नोटिस दे चुकी है। इनमें से 13 हजार को सीआरपीसी की धारा 149 के तहत नोटिस जारी किया गया है। गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील और दूसरे पदाधिकारियों से साथ बैठक के बाद डीजीपी सेठ ने कहा कि सभी विभागों के पुलिस अधिकारियों के निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था खराब न होने दें और एहतियाती कदम उठाए। अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए राज्यभर में एसआरपीएफ की 87 टुकड़ियों के साथ 30 हजार से ज्यादा होमगार्ड तैनात किए गए हैं। सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। सामाजिक समरसता खराब न हो इसके लिए पुलिस स्थानीय स्तर पर मोहल्ला समितियों, शांति समितियों से जुड़े लोगों के साथ बैठक कर रही है। मंगलवार की सुबह ईद शांतिपूर्ण तरीके से गुजरी है लोग भी पुलिस को सहयोग दे रहे हैं। राज ठाकरे के औरंगाबाद में हुए भाषण के मामले में डीजीपी सेठ ने कहा कि स्थानीय पुलिस आयुक्त सक्षम हैं और उनकी निगरानी में ही मामले में कार्रवाई की जा रही है। धुले से मिली तलवारों के बारे में डीजीपी सेठ ने कहा कि तलवारें जालना ले जाई जा रहीं थीं। स्थानीय पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।         

 

Created On :   3 May 2022 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story