- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नियम का पालन न करने वालों के खिलाफ...
नियम का पालन न करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, उद्योग और निर्माण कार्य शुरू रहेंगे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना की नई पाबंदियों से जुड़े नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री ने नागरिकों से कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि कोई कोरोना का दूत बनकर अन्य लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में न डाले। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें लॉकडाउन लागू करके सभी गतिविधियों को ठप्प नहीं करना है। सरकार को लोगों की रोजीरोटी बंद नहीं करनी है। केवल कानून और नियमों को लागू करके कोरोना की महामारी का मुकाबला भी नहीं किया जा सकता। इसलिए हर नागरिक को कोरोना की लड़ाई में नियमों का पालन करने का निश्चिय करना चाहिए। नियमों का पालन करने में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें कामकाज बंद नहीं करना है बल्कि भीड़ को जुटने से रोकना है। उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों की दोबारा ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो रही है। इसलिए विद्यार्थी स्कूल बंद होने को छुट्टी समझकर अनावश्यक न घुमे।
कम टीकाकरण वाले जिलों में पाबंदियां और कठोर करने का विकल्प
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के कुछ जिलों में पर्याप्त टीकाकरण नहीं हुई हुआ। ऐसे जिलों में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ सकती है और काफी मरीज अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं। इसलिए कम टीकाकरण वाले जिलों में पाबंदियों और कठोर करने का विकल्प सरकार के पास है।
उद्योग और निर्माण कार्य शुरू रहेंगे
सरकार के पाबंदियों के नए आदेश के अनुसार राज्य में उद्योग, निर्माण कार्य और कार्गो परिवहन सेवा को शुरू रखने के लिए कर्मचारियों का कोरोना रोधी टीकाकरण करना अनिवार्य होगा। कोरोना टीकाकरण पूरा करने वाले कर्मचारी उद्योग की गतिविधियों, भवन निर्माण और कार्गो परिवहन के लिए सेवाएं दे सकेंगे।
Created On :   9 Jan 2022 3:43 PM IST