बैंकों में सुरक्षा नियमों का कड़ाई से हो पालन - बैठक में एसपी ने बैंक अधिकारियों से की चर्चा, दिए निर्देश

Strict adherence to security rules in banks - SP discussed with bank officials in the meeting, gave instructions
बैंकों में सुरक्षा नियमों का कड़ाई से हो पालन - बैठक में एसपी ने बैंक अधिकारियों से की चर्चा, दिए निर्देश
बैंकों में सुरक्षा नियमों का कड़ाई से हो पालन - बैठक में एसपी ने बैंक अधिकारियों से की चर्चा, दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  बैंकों व एटीएम में होने वाली वारदातों को गंभीरता से लेते हुए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में बैंक अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में उन्होंने सुरक्षा संबंधी उपायों का कड़ाई से पालन कराए जाने के संबंध में चर्चा की। बैठक में करीब आधा सैकड़ा बैंक अधिकारी मौजूद थे।   बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि बैंकों में एटीएम की सुरक्षा को लेकर रिजर्व बैंक के द्वारा निर्धारित मापदंडों का पालन सुनिश्चित कराया जाए एवं बैंकों में आने वाले कस्टमरों को भी सुरक्षा संबंधी उपायों से अवगत कराया जाए एवं बैंक हाट लाइन का कनेक्शन स्थानीय थाने शीघ्र कराने एवं एटीएम के प्रवेश द्वार एवं कैश ट्रांजेक्शन एरिया में हाई रिज्योल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने व लगातार उनकी मॉनिटरिंग की जाने को लेकर चर्चा की। बैठक में एएसपी रोहित काशवानी, गोपाल खांडेल, सभी सीएसपी ओमती आरडी भारद्वाज, दीपक मिश्रा, आलोक शर्मा, भावना मरावी, तुषार सिंह, प्रियंका करचाम, अशोक तिवारी, दिलीप श्रीवास्तव, टीआई मौजूद थे। 
 

Created On :   30 July 2021 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story