पिंक स्टेशन पर नो मास्क, नो एंट्री को लेकर सख्ती

Strictly about no mask, no entry at Pink station
पिंक स्टेशन पर नो मास्क, नो एंट्री को लेकर सख्ती
पिंक स्टेशन पर नो मास्क, नो एंट्री को लेकर सख्ती

डिजिटल डेस्क जबलपुर । यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से मदन महल रेलवे स्टेशन पर नो-मास्क, नो-एंट्री को लेकर सख्ती बरती जा रही है। जीआरपी चौकी प्रभारी राजेश राज के नेतृत्व में पिंक स्टेशन के मेन गेट के भीतर चैकिंग टीम की तैनाती की गई है, जो प्लेटफॉर्म परिसर में प्रवेश करने वाले यात्रियों के मास्क की चैकिंग करने के बाद ही उन्हें भीतर जाने की अनुमति प्रदान कर रहे हैं। वहीं बिना मास्क पहले आने वाले यात्रियों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। डीआरएम संजय विश्वास और कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के बीच पिछले दिनों कोविड-19 की गाइडलाइन को लेकर हुई बैठक के बाद रेलवे में मास्क की अनिवार्यता, सेनिटाइजेशन के साथ यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है।

Created On :   12 April 2021 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story