- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भीड़ लगाने वालों पर सख्ती, दो सौ को...
भीड़ लगाने वालों पर सख्ती, दो सौ को भेजा जेल - लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर 3 हजार लोगों से वसूला जुर्माना
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने लगाए गए लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर बेवजह निकलने व भीड़ जमा करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त नजर आ रही है, इसी के चलते करीब दो सौ लोगों को पकड़कर अस्थायी जेलों में बंद किया गया। वहीं किसी कारण घरों से निकलने वाले 3 हजार वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर करीब 3 लाख का समन शुल्क वसूला गया है। सूत्रों के अनुसार कोरोना की चेक ब्रेक करने के लिए लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। इस कड़ी में जिले में बनाए गये करीब आधा सैकड़ा चैक पॉइंटों पर चैकिंग कड़ी कर दी गई। इस दौरान चैक पॉइंटों से गुजरने वालों से पूछताछ की गई और घर से बाहर निकलने की सही वजह नहीं बताने वालों को पकड़कर विभिन्न थानों में बनी अस्थायी जेलों में बंद कराया गया। इसी तरह 2970 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर 3 लाख 2 हजार रुपये का समन शुल्क वसूला गया।
मेंस पार्लर सहित 47 दुकान संचालकों पर कार्रवाई
इसी तरह जिले भर में पुलिस द्वारा दुकानों में भीड़ जमा करने वाले 47 दुकान संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर दुकानों को सील किया गया है। इस कड़ी में कोतवाली में गल्ला दुकान संचालक रंजीत केशरवानी, सुधीश साहू, सत्येंद्र पांडे, विवेक जैन, ओमती में होटल संचालक राजेश कुमार, अधारताल में चिकन सेंटर संचालक प्रशांत रजक, किराना दुकान संचालक शब्बीर हुसैन, बेलबाग में किराना दुकान संचालक लक्ष्मण दास पारवानी, चिकन दुकान संचालक सतीश कोल, गोरखपुर में किराना व्यापारी सुनील जायसवाल व विजय नगर में ईंट बेच रहे आनंद श्रीपाल, आकाश गडारी के अलावा सदर में एक मेंस पार्लर संचालक द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   13 May 2021 5:50 PM IST