- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सख्ती - संभागीय यंत्रियों से प्रमाण...
सख्ती - संभागीय यंत्रियों से प्रमाण पत्र लें कि उनके क्षेत्र में कोई भी खुला चेम्बर नहीं है
सीवर के अधूरे कार्य पूरे करने का आदेश, मरम्मत तेजी से हो और ध्यान रहे एक भी खुला चेम्बर न दिखे
डिजिटल डेस्क जबलपुर । सीवर के आधे-अधूरे कार्यों से परेशान लोगों को अब राहत मिलने की संभावना है। नगर निगम कमिश्नर ने अधीक्षण यंत्री को पत्र लिखकर निर्देश दिए गए हैं कि सीवर के कार्यों के बाद जहाँ भी मरम्मत के कार्य नहीं कराए गए हैं वहाँ तेजी से कार्य हो, ताकि सड़कों पर चलने में लोगों को परेशानी न हो।
धूल से वे बीमार न पड़ें और खुले चेम्बरों से किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। निगमायुक्त ने यह भी कहा कि हर जोन के संभागीय यंत्रियों से प्रमाण पत्र लिया जाए कि उनके जोन में कोई भी खुला चेम्बर नहीं है। इसके बाद जाँच कराई जाएगी और यदि कहीं खुला चेम्बर मिला तो सभी जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। सीवर का कार्य शहर में वर्ष 2007 से चल रहा है और अभी भी यह पूरा नहीं हो पाया है। बारिश के पहले कई क्षेत्रों की सड़कों पर खुदाई कराई गई थी और उसके बाद उसमें मिट्टी भर दी गई। अब ऐसे बहुत से क्षेत्र हैं जहाँ सड़कें चलने लायक नहीं बची हैं। इसके बाद भी नगर निगम ने मरम्मत नहीं कराई है। यही हाल सीवर के खुले चेम्बरों का भी है। ऐसे ही चेम्बर उन नालों के भी हैं जिन्हें पक्का तो किया गया, लेकिन कई जगह ये खुले हुए हैं जिनसे हमेशा ही दुर्घटना की आशंका रहती है। नगर निगम कमिश्नर अनूप कुमार सिंह ने विगत दिवस प्रभारी अधीक्षण यंत्री अजय शर्मा को निर्देश दिए कि वे शीघ्र ही सीवर लाइन की मरम्मत के कार्य पूरा कराएँ और खुले हुए चेम्बरों को जल्द ही बंद कराएँ।
Created On :   2 Jan 2021 5:19 PM IST