- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- जिले की सीमाओं पर सख्ती, 2 हजार से...
जिले की सीमाओं पर सख्ती, 2 हजार से ज्यादा को वापस लौटाया
जिले में केवल मेडिकल इमरजेंसी वालों को ही प्रवेश
डिजिटल डेस्क सिवनी । जिले में बेवजह प्रवेश करने वालों को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। जिले से लगी नागपुर, जबलपुर सहित अन्य जिलों की सीमाओं पर पहरा बढ़ा दिया गया है। किसी भी वाहन और लोगों को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। लोगों को वापस लौटाया जा रहा है। दो दिन में ही दो हजार से ज्यादा को बैरंग लौटा दिया गया है। जिले में केवल मेडिकल इमरजेंसी वालों को ही आने दिया जा रहा है। अफसरों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए ऐसी सख्ती जारी रहेगी।
यहां कर रहे जांच
कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद से ही कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग के निर्देश पर नागपुर जिले से आने वालों के लिए खवासा और जबलपुर जिले से आने वालों के लिए धूमा बंजारी में चेकपोस्ट बनाई गई है। इसी तरह छिंदवाड़ा रोड पर फुलारा टोल प्लाजा सहित मंडला, बालाघाट व नरसिंहपुर जिले की सीमाओं पर चेकपोस्ट बनाई गई है। इन चेकपोस्ट पर जिले से बाहर जाने वालों को तो ज्यादा रोका-टोका नहीं जा रहा, लेकिन 9 मई से जिले में आने वालों पर बंदिश लगा दी गई है।
मिन्नतें नहीं आ रही काम
जिले की सीमाओं पर स्थित चेकपोस्ट पर तैनात अमले को अफसरों ने सख्त हिदायत देते हुए निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा है, जिसके चलते जबलपुर, नागपुर बॉर्डर स्थित चेकपोस्ट पर वाहनों की कतार भी लग रही। लोग चेकपोस्ट पर तैनात अमले से जाने देने की मिन्नतें भी कर रहे हैं, लेकिन केवल मेडिकल इमरजेंसी वालों को ही आने दिया जा रहा। जानकारी के अनुसार दो दिन में जबलपुर सीमा से लगभग 450, नागपुर सीमा से लगभग 630, मंडला सीमा से लगभग 280, छिंदवाड़ा सीमा से लगभग 350, बालाघाट सीमा से लगभग 200 तथा नरसिंहपुर सीमा से लगभग 300 लोगों को जिले में प्रवेश करने नहीं दिया गया।
इनका कहना है-
जबलपुर, नरसिंहपुर की ओर से जिले में आने वालों का प्रवेश रोक दिया गया है। चेकपोस्ट से वाहनों को वापस लौटाया जा रहा है। केवल मेडिकल इमरजेंसी वालों को ही आने दिया जा रहा।
- सिद्धार्थ जैन, एसडीएम, लखनादौन
Created On :   11 May 2021 6:25 PM IST